देवघर: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बाबाधाम के दर्शन किए. विधानसभा अध्यक्ष ने पत्नी संग बाबा मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर और माता बंगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद बाबा भोले और माता पार्वती का गठजोड़ भी किया. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी और बाबा मंदिर के प्रबंधक सहित कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-पीड़ित के घर ही जज ने लगाई अदालत, छेड़छाड़ के बाद जलाकर मारने की थी साजिश
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश और राज्य की सुख समृद्धि के लिए बाबा भोले से उन्होंने कामना की है ताकि कोरोना जैसे संक्रमण के संकट से मुक्ति मिले. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार अच्छे से कार्य कर रही है और जिस गति से राज्य में विकास होना चाहिए ऐसे में कोरोना संक्रमण बाधक जरूर बना है लेकिन अब राज्य में विकास ज्यादा से ज्यादा और बढ़िया होगा.