ETV Bharat / city

मतदान क्यों जरुरी है? सभी समुदाय के लोगों ने दी अपनी राय - मतदान को लेकर जागरुकता अभियान

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गहमागहमी तेज हो गई है. देवघर में विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने वहां की जनता से राय जानने पहुंची. इस दौरान देवघरवासियों ने बताया कि चुनाव कितना और क्यों जरुरी है.

लोगों ने दी अपनी राय
लोगों ने दी अपनी राय
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:43 PM IST

देवघरः झारखंड इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है, इस पर्व में हर नागरिक को अपना मत देने का हक है. ऐसे में सभी जिलों में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. वहीं, देवघर में ईटीवी भारत ने सभी वर्ग के लोगों हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों से मतदान को लेकर उनकी राय जानी.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की टीम ने भी जिले के लोगों से इस बारे में उनकी राय जानने पहुंची कि मतदाता मतदान को लेकर क्या राय देते हैं, उनके लिए मतदान कितना और क्यों जरुरी है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेएमएम का गढ़ है बरहेट विधानसभा सीट, बीजेपी की आज तक नहीं हुई है जीत

इस दौरान सभी लोगों ने बताया कि मतदान देकर हो वह अच्छे जनप्रतिनिधी को चुन सकते हैं जो उनके क्षेत्र में विकास कर सके. जनता का कहना है कि वो मतदान देकर एक ऐसे विधायक को चुनेंगे जो ईमानदार के साथ नेक दिल वाला इंसान हो जो स्थानीय लोगों के बारे में सोचे और विकास करे.

देवघरः झारखंड इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है, इस पर्व में हर नागरिक को अपना मत देने का हक है. ऐसे में सभी जिलों में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. वहीं, देवघर में ईटीवी भारत ने सभी वर्ग के लोगों हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों से मतदान को लेकर उनकी राय जानी.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की टीम ने भी जिले के लोगों से इस बारे में उनकी राय जानने पहुंची कि मतदाता मतदान को लेकर क्या राय देते हैं, उनके लिए मतदान कितना और क्यों जरुरी है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेएमएम का गढ़ है बरहेट विधानसभा सीट, बीजेपी की आज तक नहीं हुई है जीत

इस दौरान सभी लोगों ने बताया कि मतदान देकर हो वह अच्छे जनप्रतिनिधी को चुन सकते हैं जो उनके क्षेत्र में विकास कर सके. जनता का कहना है कि वो मतदान देकर एक ऐसे विधायक को चुनेंगे जो ईमानदार के साथ नेक दिल वाला इंसान हो जो स्थानीय लोगों के बारे में सोचे और विकास करे.

Intro:देवघर मतदान क्यों है जरूरी क्या है लोगो की राय,जाने अलग अलग समाज के लोगो की प्रतिक्रिया।


Body:एंकर देवघर मतदान मतलब अपना हक जो लोग एक मुखिया को चुनने में इस्तेमाल करते है। चाहे वह लोकसभा से हो या फिर ग्राम पंचायत का जहाँ इस लोकतंत्र में एक मुखिया का चुनाव करते है। ऐसे में इनदिनों विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही है। तमाम दलों के प्रत्याशी अपने अपने पार्टी के विचार धारा के साथ आरोप प्रत्यारोप कर जनता को अपने पक्ष में करने में लगे हुए है। ऐसे में इस लोकतंत्र का पर्व में अपने राज्य और विधानसभा के मुखिया को चुनने का दौर चल रहा है। ऐसे में देवघर विधानसभा क्षेत्र के चाहे वह पंडा समाज हो या फिर मुस्लिम समाज हो या फिर ईसाई धर्म के लोग हो जाने सभी क्या कहते है और मतदान क्यों जरूरी है।


Conclusion:बहरहाल,जब अलग अलग समाज और धर्म के लोगो से ईटीवी भारत के संवाददत द्वारा ये जानने की कोशिश की गई कि मतदान को लेकर क्या समझते है और मतदान क्यों जरूरी है तो सभी ने अपनी अपनी राय ईटीवी भारत के साथ साझा किया और सभी का मनना है कि अगर एक अच्छे ईमानदार और स्वच्छ छवि को अपने समाज और राज्य देश में विकास के लिए चुनते है ताकि हर वर्ग हर समाज मे मूलभूत सुविधा प्रदान करे ताकि अपना शहर और राज्य विकसित हो सके। जिसके लिए चुनाव तो जरूरी है ही साथ ही मतदान भी जरूरी है।देखे सभी समाज के लोगो का अपनी अपनी राय।

बाइट मो फारुख।
बाइट स्थानीय मौलवी।
बाइट कलीम अंसारी।
बाइट आबिदुर रहमान।
बाइट कनक कांति झा।
बाइट धीरज पंडा।
बाइट भरत श्रृंगारी।
बाइट पुरोहित बाबा मंदिर।
बाइट पुरोहित बाबा मंदिर।
बाइट अनिल मुर्मू,पादरी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.