देवघरः झारखंड इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है, इस पर्व में हर नागरिक को अपना मत देने का हक है. ऐसे में सभी जिलों में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. वहीं, देवघर में ईटीवी भारत ने सभी वर्ग के लोगों हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों से मतदान को लेकर उनकी राय जानी.
ईटीवी भारत की टीम ने भी जिले के लोगों से इस बारे में उनकी राय जानने पहुंची कि मतदाता मतदान को लेकर क्या राय देते हैं, उनके लिए मतदान कितना और क्यों जरुरी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेएमएम का गढ़ है बरहेट विधानसभा सीट, बीजेपी की आज तक नहीं हुई है जीत
इस दौरान सभी लोगों ने बताया कि मतदान देकर हो वह अच्छे जनप्रतिनिधी को चुन सकते हैं जो उनके क्षेत्र में विकास कर सके. जनता का कहना है कि वो मतदान देकर एक ऐसे विधायक को चुनेंगे जो ईमानदार के साथ नेक दिल वाला इंसान हो जो स्थानीय लोगों के बारे में सोचे और विकास करे.