ETV Bharat / city

देवघर में सड़क सुरक्षा समिति को लेकर बैठक, DDC ने दिए कई निर्देश - देवघर प्रशासन ने सड़क सुरक्षा समिति को लेकर बैठक की

देवघर जिला समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने पिछले बैठक के बाद से अब तक के कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Administration held meeting for Road Safety Committee
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:02 PM IST

देवघरः जिला समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने पिछले बैठक के बाद से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है और लोगों में जागरूकता लाना पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु वाले चालकों और ड्रिंक एंड ड्राइव पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साथ ही समय-समय पर जांच कैंप लगाकर हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जितने भी स्टेक होल्डर बस एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन, ट्रैकर एसोसिएशन, शोरूम संचालक, पेट्रोल पंप संचालक हैं उन सभी को बैठक में सम्मिलित किया जाए ताकि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी उन्हें देते हुए इसे और भी प्रभावी ढंग से लागू कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- रांची के कपड़ा मार्केट में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलीस उपाधीक्षक (यातायात) मधु कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, आईटी मैनेजर रविश कुमार, नीलेश कुमार, आशीष कुमार मौजूद रहे.

देवघरः जिला समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने पिछले बैठक के बाद से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है और लोगों में जागरूकता लाना पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु वाले चालकों और ड्रिंक एंड ड्राइव पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साथ ही समय-समय पर जांच कैंप लगाकर हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जितने भी स्टेक होल्डर बस एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन, ट्रैकर एसोसिएशन, शोरूम संचालक, पेट्रोल पंप संचालक हैं उन सभी को बैठक में सम्मिलित किया जाए ताकि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी उन्हें देते हुए इसे और भी प्रभावी ढंग से लागू कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- रांची के कपड़ा मार्केट में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलीस उपाधीक्षक (यातायात) मधु कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, आईटी मैनेजर रविश कुमार, नीलेश कुमार, आशीष कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.