ETV Bharat / city

देवघर में जमीन विवाद में चली गोली, एक महिला की मौत, पति और बेटा घायल - A woman died in a land dispute

देवघर में जमीन विवाद में व्यक्ति ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी. गोलीबारी में महिला का बेटा और पति घायल हो गए. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना के बाद आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. इधर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

A woman died due to firing in a land dispute case
जमीन विवाद में महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:58 AM IST

देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर गांव के ही सिराज शेख नामक युवक ने गोली मारकर जूलेशा बीबी नामक महिला की हत्या कर दी, जबकि महिला के पति गुलाब शेख और बेटे इन्ना शेख गोली लगने से घायल हो गए.

घटना के संबंध में घायल गुलाब शेख ने बताया कि सिराज शेख ने उन लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. जान बचाने के लिए के बेटा और बीवी भाग रहे थे. जिनका पीछा करते हुए सिराज ने उनपर गोली चलाई, जिससे उसकी पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई.

ये भी पढ़ें-पलामूः बेतला नेशनल पार्क में बायसन ने दिया बच्चे को जन्म, रखा गया गोपनीय

घटना की सूचना पर एसडीपीओ बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज मलिक समेत पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के जवान ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है, जबकि महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.

घटना के संबंध में एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. विवाद के कारण ही गोली चली है. आरोपी सिराज और उनके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर गांव के ही सिराज शेख नामक युवक ने गोली मारकर जूलेशा बीबी नामक महिला की हत्या कर दी, जबकि महिला के पति गुलाब शेख और बेटे इन्ना शेख गोली लगने से घायल हो गए.

घटना के संबंध में घायल गुलाब शेख ने बताया कि सिराज शेख ने उन लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. जान बचाने के लिए के बेटा और बीवी भाग रहे थे. जिनका पीछा करते हुए सिराज ने उनपर गोली चलाई, जिससे उसकी पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई.

ये भी पढ़ें-पलामूः बेतला नेशनल पार्क में बायसन ने दिया बच्चे को जन्म, रखा गया गोपनीय

घटना की सूचना पर एसडीपीओ बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज मलिक समेत पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के जवान ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है, जबकि महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.

घटना के संबंध में एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. विवाद के कारण ही गोली चली है. आरोपी सिराज और उनके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.