ETV Bharat / city

सारठ विधानसभा से चुनावी मैदान में कुल 21 प्रत्याशी, स्क्रूटनी में दो नामांकन रिजेक्ट, दो ने लिया नाम वापस - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

देवघर में सारठ विधानसभा में पांचवे चरण में चुनाव होना है, इसे लेकर 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था उनकी स्क्रूटनी की जा चुकी है. स्क्रूटनी के बाद कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Sarath assembly seat
सारठ विधानसभा में पांचवे चरण में चुनाव
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:51 PM IST

देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं, मधुपुर अनुमंडल के सारठ विधानसभा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसकी स्क्रूटनी के साथ-साथ नाम वापसी की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर की गंभीरता से होनी चाहिए जांच: पी चिदंबरम

मामले की जानकारी देते हुए डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि सारठ विधानसभा में पांचवें चरण में मतदान होना है, इसे लेकर कुल 25 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद स्क्रूटनी के दौरान दो प्रत्याशियों के पर्चे में कमी पाए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.

वहीं, दो प्रत्याशियों ने अपना नाम स्वेच्छा से वापस ले लिया है. डीसी ने बताया कि अब सारठ विधानसभा सीट के कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इस बार दो ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही सीओ कार्यालय के माध्यम से प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगी.

ये भी पढ़ें-45 सालों से पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर JMM का रहा है कब्जा, तालपहाड़ी पंचायत विकास से हैं वंचित

गौरतलब है कि जिन दो प्रत्याशियों का पर्चा रिजेक्ट हुआ है उनमें प्रो.महेंद्र प्रसाद निर्दलीय और अशोक रवानी निर्दलीय शामिल है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से किशोर मंडल ओर रेणु कुमारी निर्दलीय ने नाम वापस लिया है.

सारठ विधनसभा सीट से 21 प्रत्याशियों के नाम-

  • उदय शंकर सिंह, जेवीएम
  • परिमल कुमार सिंह, जेएमएम
  • रणधीर सिंह, बीजेपी
  • फिरोज मिया, आजसू
  • उपेन्द्रनाथ मंडल, आम आदमी पार्टी
  • कुमार राजीव रंजन, लोकजनशक्ति पार्टी
  • निरंजन हाजरा, बलिराजा पार्टी
  • मुमताज अंसारी, ऑल इंडिया मजलिस-ऐ- इतेहादुल मुस्लिमीन
  • विनोद ठाकुर, समाजवादी पार्टी
  • शब्बीर हुसैन, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी
  • शिवेश्वर बेसरा, झारखंड पीपुल्स पार्टी
  • अशोक कुमार, मंडल निर्दलीय
  • इसराइल अंसारी, निर्दलीय
  • गिरीश कुमार मिश्रा, निर्दलीय
  • गोदावरी मंडल, निर्दलीय
  • पिंकी कुमारी, निर्दलीय
  • ममलेश्वर प्रसाद सिंह, निर्दलीय
  • मुकेश हजारी, निर्दलीय
  • रंजीत कुमार पंडित, निर्दलीय
  • सिराजुद्दीन अंसारी, निर्दलीय
  • सुकुमार मंडल, निर्दलीय

देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं, मधुपुर अनुमंडल के सारठ विधानसभा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसकी स्क्रूटनी के साथ-साथ नाम वापसी की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर की गंभीरता से होनी चाहिए जांच: पी चिदंबरम

मामले की जानकारी देते हुए डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि सारठ विधानसभा में पांचवें चरण में मतदान होना है, इसे लेकर कुल 25 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद स्क्रूटनी के दौरान दो प्रत्याशियों के पर्चे में कमी पाए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.

वहीं, दो प्रत्याशियों ने अपना नाम स्वेच्छा से वापस ले लिया है. डीसी ने बताया कि अब सारठ विधानसभा सीट के कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इस बार दो ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही सीओ कार्यालय के माध्यम से प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगी.

ये भी पढ़ें-45 सालों से पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर JMM का रहा है कब्जा, तालपहाड़ी पंचायत विकास से हैं वंचित

गौरतलब है कि जिन दो प्रत्याशियों का पर्चा रिजेक्ट हुआ है उनमें प्रो.महेंद्र प्रसाद निर्दलीय और अशोक रवानी निर्दलीय शामिल है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से किशोर मंडल ओर रेणु कुमारी निर्दलीय ने नाम वापस लिया है.

सारठ विधनसभा सीट से 21 प्रत्याशियों के नाम-

  • उदय शंकर सिंह, जेवीएम
  • परिमल कुमार सिंह, जेएमएम
  • रणधीर सिंह, बीजेपी
  • फिरोज मिया, आजसू
  • उपेन्द्रनाथ मंडल, आम आदमी पार्टी
  • कुमार राजीव रंजन, लोकजनशक्ति पार्टी
  • निरंजन हाजरा, बलिराजा पार्टी
  • मुमताज अंसारी, ऑल इंडिया मजलिस-ऐ- इतेहादुल मुस्लिमीन
  • विनोद ठाकुर, समाजवादी पार्टी
  • शब्बीर हुसैन, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी
  • शिवेश्वर बेसरा, झारखंड पीपुल्स पार्टी
  • अशोक कुमार, मंडल निर्दलीय
  • इसराइल अंसारी, निर्दलीय
  • गिरीश कुमार मिश्रा, निर्दलीय
  • गोदावरी मंडल, निर्दलीय
  • पिंकी कुमारी, निर्दलीय
  • ममलेश्वर प्रसाद सिंह, निर्दलीय
  • मुकेश हजारी, निर्दलीय
  • रंजीत कुमार पंडित, निर्दलीय
  • सिराजुद्दीन अंसारी, निर्दलीय
  • सुकुमार मंडल, निर्दलीय
Intro:देवघर सराठ विधानसभा में कुल 21 प्रत्याशी मैदान में,स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का हुआ रिजेक्ट तो दो ने लिया नाम वापस।


Body:एंकर देवघर आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशाशन की तैयारियां जोरों पर है। वही मधुपुर अनुमंडल के सराठ विधानसभा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किये थे। जिसका स्क्रूटनी के साथ साथ नाम वापसी की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वही देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताईं की सराठ विधानसभा में पांचवी चरण में मतदान होना है। जिसको लेकर कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमे स्क्रूटनी के दौरान दो प्रत्याशियों का पर्चा में कमी पाए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है वही दो प्रत्याशियों ने अपना नाम स्वेछा से वापस ले लिया है। और अब सराठ विधानसभा के कुल 21 प्रत्याशी मैदान में है। जहाँ दो ईवीएम बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही सीओ कार्यालय के माध्यम से प्रत्याशियों के सिम्बोल भी आवंटित कर दी जाएगी।


Conclusion:बहरहाल,सराठ विधानसभा से कुल अब 21 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमे दो प्रत्याशी प्रो.महेंद्र प्रसाद निर्दलीय ओर अशोक रवानी निर्दलीय का पर्चा सही नही पाई गई जिनका रिजेक्ट हुआ है वही बहुजन समाज पार्टी से किशोर मंडल ओर रेणु कुमारी निर्दलीय ने नाम वापस लिया है। जिनमे कुल 21 प्रत्याशी मैदान में जो इस प्रकार है।
1.उदय शंकर सिंह जेवीएम।
2. परिमल कुमार सिंह जेएमएम।
3. रणधीर सिंह बीजेपी।
4.फिरोज मिया आजसू।
5. उपेन्द्रनाथ मंडल आम आदमी पार्टी।
6. कुमार राजीव रंजन लोकजनशक्ति पार्टी।
7.निरंजन हाजरा बलिराजा पार्टी।
8. मुमताज अंसारी ऑल इंडिया मजलिस-ऐ- इतेहादुल मुस्लिमीन।
9. विनोद ठाकुर समाजवादी पार्टी।
10. शब्बीर हुसैन राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी।
11. शिवेश्वर बेसरा झारखंड पीपुल्स पार्टी।
12. अशोक कुमार मंडल निर्दलीय।
13. इसराइल अंसारी निर्दलीय।
14. गिरीश कुमार मिश्रा निर्दलीय।
15. गोदावरी मंडल निर्दलीय।
16.पिंकी कुमारी निर्दलीय।
17.ममलेश्वर प्रसाद सिंह निर्दलीय।
18. मुकेश हजारी निर्दलीय।
19. रंजीत कुमार पंडित निर्दलीय।
20. सिराजुद्दीन अंसारी निर्दलीय
21.सुकुमार मंडल निर्दलीय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.