देवघर: जिले में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें सबसे अधिक मरीज सारठ प्रखंड से मिले थे. सरावां प्रखंड में भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सभी कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें- तस्वीरें कुछ कहती हैं! कोरोना काल में पेंटिग बता रही जिंदगी की बात
सभी को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसका स्वैब टेस्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. अब शनिवार को अंतिम टेस्ट और एक्स रे रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने ताली बजाकर सभी स्वस्थ हुए लोगों को घर भेजा.
बहरहाल, शनिवार को कुल 20 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है. जिसमें 17 मरीज सारठ प्रखंड के थे. वहीं 3 सारवां प्रखंड के थे. सभी स्वस्थ हुए लोगों को संक्रमण मुक्त प्रमाण पत्र भी दिया गया.