देवघरः जिला पुलिस ने 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 41 हजार नकद, 24 मोबाइल फोन, 41 सिम कार्ड, 5 एटीएम, 1 पासबुक बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
जिला पुलिस ने देवघर जिला के पथरड़ा, पथ्रोल और मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 24 मोबाइल फोन, 41 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक फिंगर प्रिंट डिवाइस और 41 हजार नकद बरामद किया है. फिलहाल देवघर साइबर थाना की पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ में मिली इनपुट के आधार पर आगे की छापेमारी में जुट गई है.
देवघर साइबर डीएसपी ने बताया कि गूगल पर AD लिखा हुआ वेबसाइट सही नहीं होता है. उसे पैसे देकर सबसे ऊपर रखा जाता है, जिससे लोग जैसे सर्च करेंगे सबसे पहले वही दिखता है. इसलिए किसी कंपनी या बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल से निकालते हैं तो उनका ओरिजनल वेबसाइट से निकाले और मदद लें. इसके अलावा पर्सनल डिटेल्स कभी किसी अनजान कॉलर या शख्स से शेयर ना करें.
गूगल पर नंबर एड कर देते हैं झांसा
देवघर में साइबर अपराधी का गिरोह विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन फिंगर प्रिंट लेकर ठगी करने का काम करता है. इसके साथ ही गूगल पर देश की विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना नंबर एड के रूप में लगाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. गूगल पर एड के रूप में लगाने से कोई आदमी जब कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करता है तो पहला नंबर इन साइबर अपराधियों का ही दिखता है और लोग जब मदद मांगते हैं तो मदद के बदले पैसे ठग लिए जाते हैं. इसके बाद लोगों को पता चलता है कि ये कस्टमर केयर नंबर नहीं था बल्कि साइबर क्राइम करने वाला का नंबर था.