पलामू: सेंट्रल जेल में देर रात प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में टीम को कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छापेमारी की गई थी.
सेंट्रल जेल में छापेमारी के लिए 154 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को मिला कर 10 अलग अलग टीम बनाई गई थी. हर एक टीम में एक सीनियर पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद थे. जेल से छापेमारी टीम को गुटखा, खैनी आदि मिली है. छापेमारी के नेतृत्व आईएएस अधिकारी ताराचंड ने किया. छापेमारी में आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार, एसडीएम नंद किशोर गुप्ता, डीएसपी प्रेमनाथ, सीओ शिवशंकर पांडेय, समेत आधा दर्जन से अधिक इलाके के थाना प्रभारी मौजूद थे.
पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर छापेमारी की गई है. पलामू सेंट्रल जेल में करीब 1200 विचाराधीन और सजायाप्ता कैदी बंद है. राज्य के कई इलाके के बड़े आपराधिक गिरोह के शूटर और टॉप नक्सली भी हैं. पलामू सेंट्रल जेल में करीब तीन महीने के बाद प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की है. पलामू में जेल से कई आपराधिक घटनाओं का तार पहले से जुड़ा हुआ है.
Conclusion:पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, बनाई गई थी 154 लोगों की 10 टीम