ETV Bharat / city

युवक के सीने में तीर से हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं - अज्ञात लोगों ने भेदा तीर

चाईबासा के जेटेया थाना क्षेत्र के ताड़िया टोला जंगल में अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय मथुरा सिरका नाम के युवक की तीर मारकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है.

युवक का शव
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:25 PM IST

चाईबासा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना क्षेत्र के ताड़िया टोला जंगल में अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय मथुरा सिरका नाम के युवक की तीर मारकर हत्या कर दी है. मथुरा के सीने में तीर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस सबंध में मृतक के चाचा बामिया सिरका के बयान पर जेटेया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.


पत्नी पर भी जताया जा रहा शक
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि तीन माह पूर्व ही मृतक मथुरा सिरका की छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में शादी हुई थी. शादी करने के बाद वह मात्र एक सप्ताह पत्नी के साथ रहा. इसके बाद काम के सिलसिले में वह चेन्नई चला गया. वहीं मथुरा के जाने के तीन दिन बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई. उसके बाद वापस नहीं लौटी. खोजबीन के बाद पता चला कि वह पहले से ही किसी अन्य युवक से शादी कर चुकी थी.

यह भी पढ़ें- रामगढ़: हत्या के बाद परिजनों ने 7 घंटे तक रखा रेल आवागमन ठप, रेलवे को करीब 20 करोड़ का नुकसान


घर वापसी के दिन ही हुई हत्या
मृतक चेन्नई के एक शैम्पू फैक्ट्री में काम करता था. शादी के तीन माह बाद वह घर बनाने के लिए चेन्नई से अपने घर वापस आया था. शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पहुंचा था और उसी शाम अज्ञात अपराधियों ने तीर मार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि उसका शव रविवार को बरामद हुआ. जिसके बाद मृतक के चाचा और मामा को सूचना मिली कि मथुरा को तीर मार कर भेद दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है.


नहीं मिला अभी तक सुराग
सूचना पाकर परिजन ने जेटेया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.


क्या कह रहे हैं ग्रामीण
वहीं ग्रामिणों के बीच यह भी चर्चा का विषय है कि पुरानी रंजिश या चेन्नई से काम कर लौटने के क्रम में रुपए की छिनतई को लेकर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.


क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले में जेटेया थाना प्रभारी बाशुदेव टोपो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

चाईबासा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना क्षेत्र के ताड़िया टोला जंगल में अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय मथुरा सिरका नाम के युवक की तीर मारकर हत्या कर दी है. मथुरा के सीने में तीर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस सबंध में मृतक के चाचा बामिया सिरका के बयान पर जेटेया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.


पत्नी पर भी जताया जा रहा शक
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि तीन माह पूर्व ही मृतक मथुरा सिरका की छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में शादी हुई थी. शादी करने के बाद वह मात्र एक सप्ताह पत्नी के साथ रहा. इसके बाद काम के सिलसिले में वह चेन्नई चला गया. वहीं मथुरा के जाने के तीन दिन बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई. उसके बाद वापस नहीं लौटी. खोजबीन के बाद पता चला कि वह पहले से ही किसी अन्य युवक से शादी कर चुकी थी.

यह भी पढ़ें- रामगढ़: हत्या के बाद परिजनों ने 7 घंटे तक रखा रेल आवागमन ठप, रेलवे को करीब 20 करोड़ का नुकसान


घर वापसी के दिन ही हुई हत्या
मृतक चेन्नई के एक शैम्पू फैक्ट्री में काम करता था. शादी के तीन माह बाद वह घर बनाने के लिए चेन्नई से अपने घर वापस आया था. शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पहुंचा था और उसी शाम अज्ञात अपराधियों ने तीर मार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि उसका शव रविवार को बरामद हुआ. जिसके बाद मृतक के चाचा और मामा को सूचना मिली कि मथुरा को तीर मार कर भेद दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है.


नहीं मिला अभी तक सुराग
सूचना पाकर परिजन ने जेटेया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.


क्या कह रहे हैं ग्रामीण
वहीं ग्रामिणों के बीच यह भी चर्चा का विषय है कि पुरानी रंजिश या चेन्नई से काम कर लौटने के क्रम में रुपए की छिनतई को लेकर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.


क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले में जेटेया थाना प्रभारी बाशुदेव टोपो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Intro:चाईबासा। जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हमसदा गांव के ताड़िया टोला जंगल स्थित अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय मथुरा सिरका नामक युवक की तीर मारकर हत्या कर दी. मथुरा के सीने में तीर लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Body:इस सबंध में मृतक का चाचा बामिया सिरका के बयान पर जेटेया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. इधर जेटेया पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दी है. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि तीन माह पूर्व मृतक मथुरा सिरका छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में शादी किया था. शादी करने के बाद पत्नी को घर लाया और एक सप्ताह घर पर रहा. इसके बाद मृतक मथुरा सिरका पत्नी को छोड़ चेन्नई चला गया काम करने के लिए. वहीं भाई के जाने के तीन दिन बाद भाभी अपना माईके चली गई. उसके बाद वापस नहीं लौटी. खोजबीन के बाद पता चला कि उक्त लड़की पहले से ही एक अन्य युवक शादी की थी.

बताया गया कि मृतक चेनैई में एक शैम्पू फैक्टरी में कार्य करता था. तीन माह बाद वह घर बनाने के लिए चेन्नई से अपने घर वापस आ रहा था. 14 अगस्त को वह मनोहरपुर पहुंचा और वहीं रूक गया. दुसरे दिन 15 अगस्त को गुवा पहुंचा और अपने रिस्तेदार के यहां रूक गया. फिर 16 अगस्त को अपने घर के लिए निकला और शुक्रवार को सुबह घर पहुचा। उसी देर शाम को अज्ञात अपराधियों ने तीर मार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में मृतक का चाचा और मामा को सुचना मिली कि मथुरा को तीर मार कर भेद दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है.

सूचना पाकर परिजन द्वारा जेटेया पुलिस को सुचना तो घटना स्थल पहूंच मामले की छानबीन किया गया. हालांकि हत्यारे का सुराग नहीं मिला है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी. वहीं यह भी चर्चा का विषक यह भी बना हुआ है कि पुरानी रंजिश या चेन्नई से काम कर लौटने के क्रम में रूपये की छिन्नतई को लेकर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया होगा. इधर, जेटेया पुलिस ने शव को बरामद कर अंतपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जेटेया थाना प्रभारी बाशुदेव टोपो ने बताया कि हमसदा गांव के तड़िया टोला स्थित जंगल में मथुरा सिरका नामक युवक की तीर मार कर हत्या करने की घटना का अंजाम अज्ञात अपराधियों द्वारा दिया गया. मामले की जांच चल रही जांच पुरी होने पर मामले का खुलासा हो सकता है. मृतक का चाचा बामिया सिरका के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.