चाईबासा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना क्षेत्र के ताड़िया टोला जंगल में अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय मथुरा सिरका नाम के युवक की तीर मारकर हत्या कर दी है. मथुरा के सीने में तीर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस सबंध में मृतक के चाचा बामिया सिरका के बयान पर जेटेया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पत्नी पर भी जताया जा रहा शक
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि तीन माह पूर्व ही मृतक मथुरा सिरका की छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में शादी हुई थी. शादी करने के बाद वह मात्र एक सप्ताह पत्नी के साथ रहा. इसके बाद काम के सिलसिले में वह चेन्नई चला गया. वहीं मथुरा के जाने के तीन दिन बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई. उसके बाद वापस नहीं लौटी. खोजबीन के बाद पता चला कि वह पहले से ही किसी अन्य युवक से शादी कर चुकी थी.
यह भी पढ़ें- रामगढ़: हत्या के बाद परिजनों ने 7 घंटे तक रखा रेल आवागमन ठप, रेलवे को करीब 20 करोड़ का नुकसान
घर वापसी के दिन ही हुई हत्या
मृतक चेन्नई के एक शैम्पू फैक्ट्री में काम करता था. शादी के तीन माह बाद वह घर बनाने के लिए चेन्नई से अपने घर वापस आया था. शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पहुंचा था और उसी शाम अज्ञात अपराधियों ने तीर मार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि उसका शव रविवार को बरामद हुआ. जिसके बाद मृतक के चाचा और मामा को सूचना मिली कि मथुरा को तीर मार कर भेद दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है.
नहीं मिला अभी तक सुराग
सूचना पाकर परिजन ने जेटेया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
क्या कह रहे हैं ग्रामीण
वहीं ग्रामिणों के बीच यह भी चर्चा का विषय है कि पुरानी रंजिश या चेन्नई से काम कर लौटने के क्रम में रुपए की छिनतई को लेकर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले में जेटेया थाना प्रभारी बाशुदेव टोपो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.