चाईबासा: पूरे विश्व और देश में कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैल चुका है, जिसे लेकर सरकार देश में लॉकडाउन लगाए हुए हैं. इसको लेकर प्रशासन सभी लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, कोरोना से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची
कोरोना वायरस रूपी महामारी पर विजय और उससे सुरक्षा को लेकर मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम प्रांगण के पातालनाथ शिव मंदिर परिसर में हिन्दू रीति रिवाज से यज्ञ हवन कार्यक्रम किया गया. लॉकडाउन को देखते हुए इस यज्ञ हवन में गिने चुने लोगों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया. मनोहरपुर के समाजसेवी संतोष गुप्ता ने बिना कोई भीड़भाड़ किए शांति के माहौल में 5-6 लोगों की उपस्थिति में यज्ञ हवन करवाया.
पंडित श्रीकृष्ण शुक्ला और उर्मिला देवी ने सोमवार को शिव मंदिर परिसर में विधि-विधान से कोरोना पर विजय को लेकर यज्ञ हवन कराया. यह यज्ञ हवन लगभग एक घंटे तक चला. यज्ञ हवन करने वाले लोगों का मानना है कि मंत्र उच्चारण के साथ किए गए इस यज्ञ हवन में कोरोना वायरस न केवल विश्व और देश को छुटकारा मिलेगा बल्कि कोरोना वायरस जलकर राख हो जाएगा.