ETV Bharat / city

चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, 15-15 किलो के दो सिलेंडर बम बरामद

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है. उनके पास से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने के लिए रसीद बुक, चिट्ठी भेजने के लिए लिफाफे बरामद हुए हैं.

two naxalite arrested in chaibasa
चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:27 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

पुलिस को आसूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत और सागेन अंगरिया का दस्ता गोल प्राथना क्षेत्र के सांगाजाटा गांव में भ्रमणशील है. इसी आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई के नेतृत्व में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं बीडीडीएस के संयुक्त टीम बनाकर अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा सांगाजाटा गांव के जंगल में क्षेत्र से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम लाल सिंह अंगरिया और शंकर अंगरिया बताया है. गिरफ्तार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने के लिए रसीद बुक, चिट्ठी भेजने के लिए लिफाफे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर केली बंगलो से लालू यादव ने दिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

पूछताछ करने पर उन्होंने मोछू उर्फ मेहनत एवं सागेन अंगरीया के दस्ते के सक्रिय सदस्य के रूप में आईईडी लगाने पोस्टरबाजी करने लेवी वसूलने, चिट्ठी पहुंचाने, रसद सामग्री पहुंचाने, दस्ते के लिए नए सदस्य जोड़ने आदि कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरुहूंडरू में गोइलकेरा से लाजोर जाने वाली निर्माणाधीन पक्की सड़के दो लगभग 15-15 किलोग्राम दो सिलेंडर बम बरामद किए गए. दोनों सिलेंडर बम एक दूसरे से कोडेक्स वायर से कनेक्टेड थे और लगभग 100 मीटर केबल तार को कनेक्ट कर पहाड़ के ऊपर ले जाया गया था. इसे झारखंड जगुआर के बीडीडीएस टीम 8 और सीआरपीएफ सीटी बटालियन के बीडीडीएस टीम के द्वारा एसओपी का विधिवत पालन करते हुए भी नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

पुलिस को आसूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत और सागेन अंगरिया का दस्ता गोल प्राथना क्षेत्र के सांगाजाटा गांव में भ्रमणशील है. इसी आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई के नेतृत्व में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं बीडीडीएस के संयुक्त टीम बनाकर अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा सांगाजाटा गांव के जंगल में क्षेत्र से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम लाल सिंह अंगरिया और शंकर अंगरिया बताया है. गिरफ्तार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने के लिए रसीद बुक, चिट्ठी भेजने के लिए लिफाफे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर केली बंगलो से लालू यादव ने दिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

पूछताछ करने पर उन्होंने मोछू उर्फ मेहनत एवं सागेन अंगरीया के दस्ते के सक्रिय सदस्य के रूप में आईईडी लगाने पोस्टरबाजी करने लेवी वसूलने, चिट्ठी पहुंचाने, रसद सामग्री पहुंचाने, दस्ते के लिए नए सदस्य जोड़ने आदि कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरुहूंडरू में गोइलकेरा से लाजोर जाने वाली निर्माणाधीन पक्की सड़के दो लगभग 15-15 किलोग्राम दो सिलेंडर बम बरामद किए गए. दोनों सिलेंडर बम एक दूसरे से कोडेक्स वायर से कनेक्टेड थे और लगभग 100 मीटर केबल तार को कनेक्ट कर पहाड़ के ऊपर ले जाया गया था. इसे झारखंड जगुआर के बीडीडीएस टीम 8 और सीआरपीएफ सीटी बटालियन के बीडीडीएस टीम के द्वारा एसओपी का विधिवत पालन करते हुए भी नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.