चाईबासा: झारखंड डीजीपी के निर्देश के बाद पश्चिम सिंहभूम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए गए दो सिलिंडर बम बरामद करने में सफलता मिली है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर के बीडीडीएस की टीम ने बरामद बम को नष्ट कर दिया है.
बम को किया गया डिफ्यूज
गोइलकेरा थाना अंतर्गत रेंगारबेड़ा से आराहासा जाने के रास्ते पर जवानों की टीम ने 15 किलोग्राम के दो सिलेंडर बम को बरामद किया. जिसे लगभग 100 मीटर वायर से जोड़ कर पहाड़ी पर ले जाया गया था. ये सिलिंडर बम भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था.
ये भी पढ़ें- मंत्री बादल पत्रलेख और शिक्षा मंत्री के बेटे ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा, जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ की कामना
एसओपी का पालन
जवानों ने एसओपी के अनुरूप सतर्कता बरतते हुए सिलिंडर बम को चिन्हित कर लिया. साथ ही बीडीडीएस ने दोनों सिलिंडर बमों को नष्ट कर दिया है. इस सड़क का उपयोग ग्रामीण भी करते हैं. नक्सलियों के लगाए गए सिलिंडर बम से ग्रामीणों को भी नुकसान हो सकता था.