चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों और जवानों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान भेंट करने आये जवानों से उन्होंने कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए जवानों और कोरोना की स्थिति की जानकारी ली. पदभार संभालते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ आक्रमक तरीके से ऑपरेशन चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पलामू एसपी के पद पर संजीव कुमार ने दिया योगदान, कहा- पुलिस को समझें अपना दोस्त
एसपी ने आगे कहा कि विधि व्यवस्था के साथ-साथ इस जिले की सबसे बड़ी समस्या डायन बिसाही की कुप्रथा पर मेरी विशेष नजर रहेगी. क्योंकि अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले वर्ष 16 लोगों की हत्या डायन-बिसाही के नाम पर की गई है इस वर्ष भी अब तक 5 लोगों की हत्याएं हो चुकी है. जिसे लेकर हम लोग कम्युनिटी पुलिसिंग चलाएंगे और प्रयास करेंगे कि कि यह कुप्रथा बंद हो. उन्होंने कहा कि यह नक्सल प्रभावित जिला है नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा साथी और भी आक्रमक रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जाएंगे. उसके बाद आने वाले दिनों में समीक्षा की जाएगी जिसके बाद हमारी प्राथमिकताएं भी बदलेंगे और उनके अनुरूप काम किए जाएंगे.