चाईबासा: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान केंद्र और झारखंड सरकार की ओर से चावल उपलब्ध होने के बावजूद गरीबों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसे देखते हुए आसरा संस्था और टोंटो क्षेत्र में कार्यरत कुला संस्था की तरफ से टोंटो प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले नीमडीह, पूरनापानी और केंजरा पंचायत के 60 गरीब और असहाय परिवारों को एक महीने का सूखा राशन देकर सहायता प्रदान की.
बता दें कि टोंटो प्रखंड के दुंडूचू गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर आसरा के सचिव शिवकर पूर्ति और नीमडीह पंचायत के मुखिया जयराम हेस्सा ने गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की. इन ग्रामीणों को दाल, सरसों का तेल, आलू, प्याज, सोयाबीन बड़ी, नमक, हल्दी मसाला समेत कई सूखा राशन दिया गया.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दिल्ली से 98 यात्री पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, हैंड सेनेटाइजर और साबुन भी बांटा गया. इसके साथ ही ग्रामीणों को नियमित तौर पर मास्क और हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए लेकर जागरूक भी किया गया. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और गांव से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी गई.