चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बुरुगुलीकेरा में हुए नरसंहार मामले की जांच करने एसआईटी टीम शुक्रवार को बुरुगुलीकेरा पहुंची, जिस टीम में घाटशिला के एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में डीएसपी हेडक्वार्टर चाईबासा सुधीर, झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा और सुबोध लकड़ा, तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, सोनुआ के सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार, नोवामुंडी के सर्किल इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद और रांची के इंस्पेक्टर मोनालिसा केरकेट्टा की एसआईटी मौजूद रहे.
टीम ने पहले दिन घटना के कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल किया. मौके पर टीम ने घसीटोला स्थित बैठक स्थल से लेकर शव बरामदगी स्थल तक बिंदुवार जांच किया. पूर्व मुखिया के घर के सामने ही सातों की पीट-पीटकर हत्या कर की गई गई, जहां से एसआईटी की टीम ने खून लगे मिट्टी का सैम्पल लिया. घटना के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए घटनास्थल को बालू से ढंक दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:- बुंडू में कुएं से बच्ची का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
एसआईटी की टीम जंगल पहुंची, जहां खाई में शवों को गला काटकर फेंक दिया गया था. इस दौरान टीम को रास्ते में पत्थर और कंकड़ों में खून के निशान मिले. खाई में जहां शवों को फेंका गया था, वहां भी टीम को मृतकों के बेल्ट के अलावा भी कई सामान मिले. जहां पर सभी का गला रेता गया था, उस जगह से भी टीम ने बारीकी से सैम्पल जुटाया. टीम ने पूर्व मुखिया और अन्य घरों की भी तलाशी ली. एसआईटी की टीम ने पूर्व मुखिया मुक्ता होरो से भी बातचती की है.