चाईबासा: बड़ालगिया पंचायत के तिलाईसुड गांव में जमीन विवाद में एक युवती की मौत हो गई थी. इस मामले में मृत युवती की मां अब तक लापता है. एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ालगिया पंचायत के तिलाइसुद गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार की एक महिला भी लापता है. जिसे पुलिस खोज रही है. बंटवारे के समय पीड़ित पक्ष के लोगों ने सारे उपजाऊ खेत को अपने पक्ष में कर लिया था.
आरोपित पक्ष के लोग कुछ उपजाऊ जमीन देने की मांग कर रहे थे. 10 मई को गांव में मुंडा की ओर से बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोग बैठक में नहीं आए. इसी बात को लेकर आरोपियों ने मिलकर एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में 20 वर्षीय दमयंती दोराईबुरू की मौत हो गई थी. जबकि घटना के बाद मृतका की मां फूलमति दोराईबुरू लापता है.
एक छोटी बहन सुमित्रा दोराईबुरू और भाई बिरसा दोराईबुरू गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें अब तक कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें तिलाईसुड गांव में छापेमारी कर लक्ष्मी दोराईबुरू, सुखमति दोराईबुरू, चोकरो दोराईबुरू, सुमंती दोराईबुरू, हाड़ी दोराईबुरू, शयाम दोराईबुरू और हरीश दोराईबुरू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक नामजद महिला ललिता दोराईबुरू फरार हो गई है. उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापा मार रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, प्रशिक्षु दरोगा रामप्रवेश कुमार राय, दीपक कुमार पासवान, रविंद्र कुमार पांडेय, पवन कुमार, आशीष कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक अवधेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.