चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम सदर अस्पताल परिसर में 50 करोड़ की लागत से 300 बेड वाला नया अस्पताल भवन बनेगा. नये अस्पताल भवन का निर्माण सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के कार्यालय सहित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक को तोड़कर भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- श्रावणी मेला पर कोरोना ब्रेकः दुम्मा बॉर्डर से कांवरिया पथ पर पसरा है सन्नाटा
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण से पूर्व इसका सर्वे कर लिया गया है और सरकार से इसकी स्वीकृति भी आ चुकी है. भवन निर्माण निगम के द्वारा सदर अस्पताल का अपग्रेडेशन किया जाएगा. वर्तमान में सदर अस्पताल 200 बेड का है जिसे अपग्रेड करके 300 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. एमसीआई नॉर्म्स के अनुसार ओपीडी आईसीयू की संख्या बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही जी प्लस 4 भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसकी लागत लगभग 50 करोड रुपए होगी. जिसमें नए अस्पताल भवन बनेंगे. इसके साथ ही सेंट्रलाइज्ड स्पेशलाइज सर्विस डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन बनाए जाएंगे. सदर अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे नए भवन को लगभग 18,000 वर्ग फुट में तैयार किया जाएगा. इस नए भवन को बनाने के लिए सिविल सर्जन के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक तोड़े जाएंगे. पहले से बने अस्पताल इस नए भवन से कनेक्टेड रहेंगे. इसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी. इसने भवन को बनकर तैयार होने में लगभग 2 वर्ष का लक्ष्य रखा गया है. इस 2 वर्षों में इस प्रोजेक्ट को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.