चाईबासा/सरायकेला: देशभर में मोदी की सुनामी के बावजूद सिंहभूम संसदीय सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जुलूस निकालकर जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया. सरयाकेला में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं, रविवार को जीत की जश्न को लेकर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि सत्ताधारी के द्वारा सिंहभूम क्षेत्र को हमेशा से उपेक्षित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में जब बनी तो मधु कोड़ा और गीता कोड़ा की योजना को बंद कर दिया गया. केंद्र में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो यहां संचालित योजनाएं, मेडिकल सुविधाएं, स्कूल और ट्रेन की सुविधाओं को बंद कर दिया गया. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिस वजह से आज क्षेत्र में लोग बेरोजगार हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि गैर भाजपा सरकार जिस राज्य में रही है उनको भाजपा सरकार परेशान करती रही है और यह जगजाहिर है कि सिंहभूम में भी यही होगा. कोड़ा ने कहा कि उसके बावजूद भी विपरीत परिस्थिति में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की सेवा करने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे. हम लोग विपरीत दिशा के तैराक है हम उस दरिया के धारा को पार करेंगे जो जनता को नुकसान पहुंचाई है.
सरायकेला में मधु कोड़ा ने जनता जताया आभार
सरायकेला में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लोगों का आभार जताया. वहीं, महागठबंधन दल में शामिल पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का आभार जताया और चुनाव में भरपूर समर्थन दिने के लिए धन्यवाद दिया.
इस मौके पर मधु कोड़ा ने कहा कि महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष के नेताओं के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी चुनाव में भरपूर साथ मिला है. नतीजतन इस संसदीय सीट से कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है. वहीं, रविवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में गीता कोड़ा के जीत के जश्न में विजय जुलूस भी निकाला जाएगा.