चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर में अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के अवसर पर रैली और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. रैली परिसदन से शुरू होकर विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए एसोसिएशन ग्राउंड में जाकर समाप्त हुई.
मतदाता दिवस का आयोजन एवं उद्देश्य
उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की के ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. इस बार जिले में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था.
इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे समावेशी और गुणात्मक भागीदारी और कोई मतदाता पीछे ना छूटे. इस बार आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 "निर्वाचन जागरूकता-सशक्त लोकतंत्र" पर आधारित है. समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करने से है, जिनकी उम्र 01 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी.
अपर उपायुक्त के नेतृत्व में लिया गया शपथ
एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने मताधिकार का प्रयोग करेंने का शपथ लिया. शपथ ग्रहण करते हुए बच्चों और उपस्थित लोगों ने दोहराया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. वहीं स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान की बढ़ेगी प्रतिशत
इंदु गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर प्रत्येक व्यक्ति जो 18 साल के हो गए हैं वो अपना नाम मतदाता सूची में लिखाएं और जब भी मतदान का समय होगा तब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का असर 18 साल के बालिग होने वाले सभी युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाएंगे. इसके साथ ही मतदान को लेकर मतदाता जागरूक भी होंगे इसके साथ ही मतदान की प्रतिशत भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- लातेहार में उग्रवादियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य को रोका, जेसीबी को किया क्षतिग्रस्त
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार वर्दियार, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी स्मिता कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला उद्योग प्रबंधक शंभू शरण बैठा, सदर अंचलाधिकारी गोपी उरांव, जिला खेल पदाधिकारी गिरजानंदन किस्कू, सार्जेंट मेजर मंटू कुमार यादव, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी सहित पदाधिकारी,पुलिस जवान, कर्मचारी एवं आम जनों ने भाग लिया.