चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोमन दिग्गी और कोंतारी के जंगली क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस जवानों ने देखा कि लगभग 2 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती की गई है, जिसे पुलिस पूरी तरफ से नष्ट कर दिया.
इस संबंध में पुलिस बल को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के कोमन दिग्गी और कोंतारी के जंगली क्षेत्र में बड़े पैमाने में अफीम की खेती की गई है, जिसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मौके पर पहुंची और अवैध तरीके से की गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़े- हजारीबाग में बढ़ रहा साइबर ठगी करने वालों का ग्राफ, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही है. हालांकि खेती करने वालों की पहचान पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. वहीं, पुलिस इस अवैध खेती से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.