चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कट्टे के दम पर एक ट्रक चालक के साथ लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खाद्यान्न लेकर पहुंचे ट्रक चालक के साथ देसी कट्टा का भय दिखाकर पैसा, मोबाइल और अन्य सामान लूटने के आरोप में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले में सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने बताया कि ट्रक चालक जितेंद्र कुमार निवासी नबादा बिहार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के आदेश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और प्राथमिकी में प्राप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोचीसाई ग्राम में संदेह के आधार पर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, UP में हुआ हादसा
बता दें कि अपराधी सन्नी टोपो, राहुल भुईंया, संजय कच्छप, सनी भुईयां, बंटी राम, अर्जुन सुंडी के घरों में छापेमारी के दौरान लूटा गया रुपया, मोबाईल, आधार कार्ड और अन्य सामान सहित हथियार और गोली बरामद किया गया है.
पुलिस की पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. सदर एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्फसिल थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि 4 अप्रैल को रात्रि करीब 9 बजे ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान एक अपराधी ने चेहरा ढककर ट्रक में जबरन प्रवेश कर देसी कट्टा दिखाकर घटना को अंजाम दिया.