चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में ठेकेदार से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने के आरोप में नामजद पीएलएफआई नक्सली सदस्य सुखराम सिंह समाड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीएलएफआई नक्सली के नाम पर लेवी मांगी गई थी
इसी वर्ष 23 मार्च की रात इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था. सुखराम फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य करा रहे कोलेश्वरी इंफ्राकॉन्स से पीएलएफआई नक्सली के नाम पर लेवी मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें- हथियार लूटने के लिए माओवादी रच रहे षड्यंत्र, पुलिस बल पर हमले की साजिश
23 मार्च को ठेकेदार ने थाने में मामले की शिकायत की थी
लेवी नहीं देने पर ठेकेदार के कर्मियों को जान से मारने, गाड़ियों में आग लगाने और निर्माण कार्य बंद करा देने की धमकी दी जा रही थी. 23 मार्च को ठेकेदार ने थाने में मामले की शिकायत की थी. सुखराम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दिनेश मंडल, विकास कुमार, सुजीत कुमार और सैट-4 के सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.