चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के साऊड़ीउली गांव में रविवार को पीएलएफआई कमांडर संतोष कंडुलना के दस्ते ने अपने ही सहयोगी सुरेश लोमगा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष बुलेटिन
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात को पीएलएफआई दस्ते में आपसी विवाद में सुरेश लोमगा की उसकी के दस्ते ने हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने सुरेश लोमगा के शव को अपने संस्कृति अनुसार दफना दिया. पुलिस को सोमवार को सुरेश लोमगा की हत्या किये जाने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस ने दल बल के साथ घटना की सत्यापन के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: लॉकडाउन में भी आईआईटी-आईएसएम की चमक बरकरार, 39 छात्रों को जॉब ऑफर मिला
इस दौरान दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पूरी घटना की तफ्तीश करेगी और उसके बाद सुरेश लोमगा के शव को कब्र से निकाला जाएगा. गुदड़ी थाना क्षेत्र के साऊड़ीउली गांव और घटना स्थल क्षेत्र काफी सुदूर क्षेत्र में है जहां मोबाईल नेटवर्क भी नहीं है, जिससे पुलिस को घटना के सत्यापन में अधिक समय लग रहा है.