चाईबासा: जिले के सभी प्रखंडों में लगभग हर वर्ग के लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों के ओपीडी में लगने वाले भीड़ में ज्यादा संख्या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की है.
सदर अस्पताल के ओपीडी में तेज बुखार, सर्दी, खांसी, मांस पेशियों में दर्द, उल्टी, डायरिया, मलेरिया टायफाइड, सर दर्द जैसी शिकायत लेकर लोगों का डॉक्टर के पास आने का सिलसिला लगातार जारी है. सदर अस्पताल चाईबासा से लेकर सीएचसी-पीएचसी, प्राइवेट क्लीनिक में भी इन दिनों मरीजों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज आए दिन 230 से 300 की संख्या में इलाज कराने पहुंच रहे हैं.
क्या कहते हैं चिकित्सक
सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे का कहना है कि तापमान में बदलाव की वजह से ही लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.
जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहा है, उससे इन्फेक्शन होने वाले रोग बढ़ जाते हैं. यह दो तरह के होते हैं, इनमें सांस और पेट से संबंधित समस्या सबसे ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण परिवार के एक सदस्य के चपेट में आने के बाद अन्य सदस्यों के भी प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है.
इन बातों का रखें खास ख्याल
⦁ ऐसे मौसम में पानी को उबालने के बाद ठंडा करके पिएं
⦁ घर से बाहर निकलते समय छाता लेकर निकलें
⦁ सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन न करें
⦁ घर के आसपास पानी जमा न होने दें
⦁ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
⦁ कटे-फटे एवं सड़क किनारे के फल न खाएं
⦁ फास्ट फूड व जंक फूड से परहेज करें
⦁ बाहर से आने के तुरंत बाद पानी न पिएं
⦁ बासी भोजन का सेवन न करें
⦁ भोजन को ढक कर रखें