ETV Bharat / city

बीहड़ जंगल में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, CRPF की पहल - कमांडेंट परम शिवम

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परम शिवम ने कहा कि ऐसे इलाकों के युवाओं को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता है, जिससे वह मुख्यधारा में प्रतियोगिता नहीं कर पाते. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीआरपीएफ 197 बटालियन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 12:57 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित सभी तीरंदाजी एकेडमी, सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में रहने वाले युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं.

तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

एक मंच देने की कोशिश

सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवानों द्वारा जिले के सभी प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने को लेकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में सारंडा और पोड़ाहाट बीहड़ क्षेत्र में रहने वाले वैसे युवक युवतियों को शामिल किया जा रहा है जो विकास की मुख्यधारा से बिल्कुल कटे हुए हैं.

प्रतियोगिता का आयोजन
सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परम शिवम ने कहा कि ऐसे इलाकों के युवाओं को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता है, जिससे वह मुख्यधारा में प्रतियोगिता नहीं कर पाते. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीआरपीएफ 197 बटालियन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें- सीवरेज-ड्रेनेज के डीपीआर में गड़बड़ी: HC ने 29 मार्च तक मांगा जवाब

युवाओं को सम्मान
उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण युवक युवतियों को महानगरों की तरह संसाधन नहीं मिल पाते हैं. जीवन में जो बड़ी उपलब्धियां है वह ऐसे ही संघर्षशील युवाओं, चाईबासा के सारंडा के युवाओं से आती है. यह स्पर्धा केवल खेल स्पर्धा नहीं है, इस इलाके के अभावग्रस्त युवाओं को एक सम्मान है जो केंद्रीय पुलिस बल द्वारा दिया जा रहा है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित सभी तीरंदाजी एकेडमी, सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में रहने वाले युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं.

तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

एक मंच देने की कोशिश

सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवानों द्वारा जिले के सभी प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने को लेकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में सारंडा और पोड़ाहाट बीहड़ क्षेत्र में रहने वाले वैसे युवक युवतियों को शामिल किया जा रहा है जो विकास की मुख्यधारा से बिल्कुल कटे हुए हैं.

प्रतियोगिता का आयोजन
सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परम शिवम ने कहा कि ऐसे इलाकों के युवाओं को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता है, जिससे वह मुख्यधारा में प्रतियोगिता नहीं कर पाते. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीआरपीएफ 197 बटालियन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें- सीवरेज-ड्रेनेज के डीपीआर में गड़बड़ी: HC ने 29 मार्च तक मांगा जवाब

युवाओं को सम्मान
उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण युवक युवतियों को महानगरों की तरह संसाधन नहीं मिल पाते हैं. जीवन में जो बड़ी उपलब्धियां है वह ऐसे ही संघर्षशील युवाओं, चाईबासा के सारंडा के युवाओं से आती है. यह स्पर्धा केवल खेल स्पर्धा नहीं है, इस इलाके के अभावग्रस्त युवाओं को एक सम्मान है जो केंद्रीय पुलिस बल द्वारा दिया जा रहा है.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन किया गया है। इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित सभी तीरंदाजी एकेडमी, सारंडा एवं पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में रहने वाले युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं।


Body:सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवानों द्वारा जिले के सभी प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने को लेकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में सारंडा एवं पोड़ाहाट बीहड़ क्षेत्र में रहने वाले वैसे युवक युवतियों को शामिल किया जा रहा है जो विकास की मुख्यधारा से बिल्कुल कटे हुए है।

सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परम शिवम ने कहा कि ऐसे इलाकों के युवाओं को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता है, जिससे वह मुख्यधारा में प्रतियोगिता नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीआरपीएफ 197 बटालियन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण युवक युवतियों को महानगरों की तरह संसाधन नहीं मिल पाते हैं। जीवन में जो बड़ी उपलब्धियां है वह ऐसे ही संघर्षशील युवाओं, चाईबासा के सारंडा के युवाओं से आती है। यह स्पर्धा केवल खेल स्पर्धा नहीं है, इस इलाके के अभावग्रस्त युवाओं को एक सम्मान है जो केंद्रीय पुलिस बल द्वारा दिया जा रहा है।


Conclusion:इस अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित सभी तीरंदाजी अकादमी से कोच अपने अपने बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.