चाईबासा: झारखंड-ओडिशा सहित अन्य प्रदेशों में नशीले पदार्थों की सप्लाई और व्यापार सप्लायरों ने अपना साम्राज्य कायम कर रखा है. इसका खुलासा शनिवार को नोवामुंडी पुलिस की ओर से रात्रि गश्त के दौरान किया गया. पुलिस ने एक वाहन सहित 13 पैकेटों में पैक करीब 1 क्विंटल 30 किलो ग्राम गांजा जब्त की.
पुलिस को देख भागे गाड़ी वाले
नोवामुंडी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश प्रसाद, हवलदार कृष्णा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नियमित गश्त पर निकले थे. सुबह 4.30 बजे नोवामुंडी बाजार के निकट गश्ती वाहन खड़ा किया गया था.
इसी दौरान बड़ा जामदा की ओर से लाल रंग की गाड़ी काफी तेज गति से चाईबासा की ओर जा रही थी. वाहन की तेज गति को देख उसे रुकने का इशारा किए जाने के बावजूद उक्त वाहन चालक साइड से काफी तेज गति से चलाकर रेलवे गेट पारकर भागने लगा. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उन लोगों ने भी गश्ती वाहन से उक्त कार का पीछा करते हुए रेलवे गेट पहुंचे तो देखा कि रेल फाटक बंद है और उक्त कार वहां खड़ी थी, जबकि गाड़ी में कोई व्यक्ति नही था.
भारी मात्रा में नशे का सामान
पहले आसपास चालक की खोज किए जाने के बाद शक के आधार पर गाड़ी के पिछले दरवाजे को खोलकर देखा तो काफी संख्या में शीलबंद प्लास्टिक के पैकेट में कुछ सामान रखा हुआ है. पैकेट को फाड़कर देखा तो गांजे की तरह नशीला पदार्थ भरा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश की ओर से तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी गई.
जिनके दिशा निर्देश पर अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी सुनील चन्द्र की उपस्थिति में पैकेट को खोलकर देखा गया तो उन पैकेटों में गांजा नशीला पदार्थ निकला. इसके बाद दंडाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में माप तौल मशीन मंगा कर वजन कराए जाने पर प्रति पैकेट 10 किलो ग्राम और कुल 130 किलो ग्राम गांजा निकला.
इस सम्बंध में नोवामुंडी थाने में अज्ञात वाहन चालक और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है. इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश सिंह आदि पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.