चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित असलम चौक के पास 6 मार्च को गोली मारकर रेलवेकर्मी निसार अहमद को जख्मी करने के मामले में सोना बेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गुप्त सूचना के आधार पर कांड में प्रयुक्त हथियार के साथ एक अपराधी राजेश महापात्रा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः स्कूल फीस जमा नहीं करने पर निजी स्कूल की मनमानी, अभिभावकों ने किया विरोध
इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. दोनों कांडों में नामजद अभियुक्त सोना बेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम गठन किया गया. पुलिस टीम की ओर से प्राथमिकी अभियुक्त सोना बेक उर्फ प्रेम को आज सुबह सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त सोना बेक उर्फ प्रेम का अपराधिक इतिहास भी रहा है. चक्रधरपुर, सरायकेला जिले के राजनगर और ओडिशा स्थित सुंदरगढ़ जिले के भनगांव थाने में भी कई मामले दर्ज हैं.