ETV Bharat / city

चाईबासाः जलापूर्ति योजना के पाइप चोरी करते हुए एक गिरफ्तार, 7 फरार

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:39 PM IST

चाईबासा के आयता गांव में पेयजल आपूर्ति योजना के लिए रखे गए लोहे के डीआई पाइप को कुछ चोर चोरी कर भागने के फिराक में थे. इसी बीच ग्रामीणों को शक हुआ और वे चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े. जिसमें से एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Villagers caught a thief and hand over to police in chaibasa
चोर गिरफ्तार

चाईबासा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आयता गांव में पेयजल आपूर्ति योजना के पाइप चोरी का मामला सामने आया है. आरोपी लोहे के डीआई पाइप को चुराकर भाग रहे थे इसी बीच ग्रामीणों ने चोरों को धर दबोचा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आयता गांव में पेयजल आपूर्ति योजना के लिए रखे गए लोहे के डीआई पाइप को ट्रक में लादकर भागने की फिराक में थे. इसी बीच ग्रामीणों को शक हुआ और वे चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े सभी चोर भी भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर अशरफुल इस्लाम को धर दबोचा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक पर लदे डीआई पाइप को बरामद कर लिया है.

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आयता गांव में जलापूर्ति योजना के लोहे के डीआई पाइप को ट्रक में सात आठ लोग लादकर ले जा रहे हैं. पाइप लोड करते समय ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीणों ने सभी युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान सात युवक भागने में सफल रहे जबकि एक युवक पकड़ा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़े- रांची आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद ले जा रहे 14 बच्चियों को तस्करों से कराया मुक्त

थाना में लाने के बाद युवक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रनीतल्ला का निवासी है. फरार युवकों के बारे में उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया है. पकड़े गए युवक ने बताया कि वह लोग कहां के रहने वाले हैं, उसे इस बात की जानकारी नहीं है. उन्हें सिर्फ पाइप लोड करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

चाईबासा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आयता गांव में पेयजल आपूर्ति योजना के पाइप चोरी का मामला सामने आया है. आरोपी लोहे के डीआई पाइप को चुराकर भाग रहे थे इसी बीच ग्रामीणों ने चोरों को धर दबोचा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आयता गांव में पेयजल आपूर्ति योजना के लिए रखे गए लोहे के डीआई पाइप को ट्रक में लादकर भागने की फिराक में थे. इसी बीच ग्रामीणों को शक हुआ और वे चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े सभी चोर भी भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर अशरफुल इस्लाम को धर दबोचा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक पर लदे डीआई पाइप को बरामद कर लिया है.

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आयता गांव में जलापूर्ति योजना के लोहे के डीआई पाइप को ट्रक में सात आठ लोग लादकर ले जा रहे हैं. पाइप लोड करते समय ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीणों ने सभी युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान सात युवक भागने में सफल रहे जबकि एक युवक पकड़ा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़े- रांची आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद ले जा रहे 14 बच्चियों को तस्करों से कराया मुक्त

थाना में लाने के बाद युवक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रनीतल्ला का निवासी है. फरार युवकों के बारे में उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया है. पकड़े गए युवक ने बताया कि वह लोग कहां के रहने वाले हैं, उसे इस बात की जानकारी नहीं है. उन्हें सिर्फ पाइप लोड करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.