चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान से सफलता मिली है. चाईबासा पुलिस और कोबरा बटालियन 209 की संयुक्त टीम ने गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कूदाबुरू के पीदा वनग्राम के जंगल से भाकपा माओवादी संगठन जीवन कांडुलना के दस्ते का एक सक्रिय सदस्य आकाश मुंडा को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि चाईबासा पुलिस को विभिन्न स्रोतों से गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत होईलोर, गोसरा, कूदाबुरू पीदा वनग्राम किस जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के जीवन कांडुलना के दस्ते के भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें-सीनियर बच्चों के लिए खुला स्कूल, पहले दिन बच्चों की उपस्थिति में दिखी कमी
केन बम किया नष्ट
इस सूचना के आधार पर और आवश्यक कार्यवाही के लिए चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम के संचालित अभियान के दौरान कूदाबुरू के पीदा ग्राम में जंगल पहाड़ से जीवन कांडुलना के दस्ते का सदस्य नक्सली कांडों में वांछित कुख्यात नक्सली आकाश मुंडा उर्फ सोमा मुंडा उर्फ लाका को हथियार, मैगजीन, जिंदा कारतूस, नक्सली पोस्टर बैनर के साथ गिरफ्तार किया. आगे सर्च अभियान करने के दौरान पीदा से कूदाबुरू जाने वाली कच्ची सड़क से चार केन बम बरामद किया गया, जिसे उसी स्थान पर कोबरा 209 की बीडीडीएस टीम ने नष्ट कर दिया.
18 कांड में वांछित है आकाश
गिरफ्तार नक्सली आकाश मुंडा उर्फ सोमा मुंडू उर्फ लाका चाईबासा जिले के सोनुआ, गुदड़ी, कराइकेला, गोइलकेरा, आनंदपुर, मुफस्सिल और टेबो थाना के 18 कांडों में वांछित अभियुक्त था. आकाश मुंडा हत्या, आगजनी, आईईडी, पोस्टर बैनर, पुलिस पार्टी पर गोलीबारी करना, लेवी वसूलने समेत कई घटनाओं में शामिल रहा है. इस घटना के संदर्भ में गुदड़ी थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर आकाश मुंडा को जेल भेज दिया गया है.