चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन का एरिया कमांडर झुपु गागराई का सहयोगी ठाकुर गागराई उर्फ रामसिंह गागराई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार एरिया कमांडर झुपु गागराई का सहयोगी ठाकुर गागराई उर्फ रामसिंह गागराई के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 17 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को कराईकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वनरागढ़ा की पहाड़ियों में कुछ माओवादियों के द्वारा विचरण करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना कि सत्यापन करने के लिए जिले के एसपी के निर्देश चक्रधरपुर के एसडीपीओ और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: अनिता अग्रवाल ने बदल डाली दिव्यांगों की तस्वीर, निःशुल्क मिल रही बच्चों को शिक्षा
एसपी के निर्देश का पालन करते हुए छापेमारी दल जब वनरागढ़ा की पहाड़ियों तक पहुंची तो पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर अपना नाम ठाकुर गागराई उर्फ रामसिंह गागराई बताया. जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य और पूर्व में गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर झुपु गागराई के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.