चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा थाने की पुलिस ने सोमवार को झुंपुरा बाजार से भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय नक्सली दिलबर उर्फ चोकोय सुंडी उर्फ जीतेन सुंडी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ की. इसके बाद जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य दिलबर अपने साथियों के साथ झुंपुरा बाजार के आसपास घूम रहा है. इस सूचना पर सोनुवा पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की और इसी दौरान दिलबर उर्फ चोकोय सुंडी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ गुदड़ी थाना, सोनुवा थाना, टेबो थाना और चक्रधरपुर थाना में कई प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद के साथ साथ पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोहन लाल, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय, पुलिस अवर निरीक्षक रूपलाल यादव आदि शामिल थे.