ETV Bharat / city

नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम - चाईबासा में नक्सल की खबर

भाकपा माओवादी संगठन के एक नक्सली दिकू बानरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों में शामिल रहा है.

naxalite arrested in chaibasa, naxal news of chaibasa, crime news of chaibasa, चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, चाईबासा में नक्सल की खबर, चाईबासा में अपराध की खबरें
गिरफ्त में नक्सली
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:45 PM IST

चाईबासा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के तैरा गांव के पास से कई कांडों में शामिल नक्सली दस्ते के सदस्य दिकू बानरा उर्फ निर्मल बानरा उर्फ दिकू गागराई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नक्सली के पास से पुलिस ने प्रतिबंधितव भाकपा माओवादी संगठन के महत्वपूर्ण पत्र बरामद किए हैं.

पुलिस ने कई मामलों में संलिप्तता बताई

जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए पत्रों को एक टीम से दूसरी टीम तक पहुंचाने, माओवादी दस्ता को पोड़ाहाट जंगल से कोल्हान जंगल पार कराने, पोस्टर-बैनर चिपकाने, आईईडी बम लगाने, लेवी वसूलने, सामग्री की आपूर्ति करने और आश्रय देने जैसे कार्यों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास और भाजपा नेता अपनी गलती स्वीकार कर, जुर्माने की राशि का करें भुगतान: कांग्रेस

कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

नक्सली दिकू बानरा पर सोनुवा थाना के सैलसोया पहाड़ी की तलहटी पर पुलिस के साथ मुठभेड़, सोनुवा थाना क्षेत्र में ही गोविंदपुर (लेटापहाड़) चौक पर भाकपा माओवादियों के प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टरबाजी करने और अवैध हथियार रखने में शामिल, सोनुवा थाना बिरसा खंडाइत के किराये के मकान को बम ब्लास्ट करने, केडावीर टोला सिक्काकोचा के पास स्थित लुकुदबुरू पहाड़ पर पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहने समेत कई नक्सली वारदात शामिल हैं.

चाईबासा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के तैरा गांव के पास से कई कांडों में शामिल नक्सली दस्ते के सदस्य दिकू बानरा उर्फ निर्मल बानरा उर्फ दिकू गागराई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नक्सली के पास से पुलिस ने प्रतिबंधितव भाकपा माओवादी संगठन के महत्वपूर्ण पत्र बरामद किए हैं.

पुलिस ने कई मामलों में संलिप्तता बताई

जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए पत्रों को एक टीम से दूसरी टीम तक पहुंचाने, माओवादी दस्ता को पोड़ाहाट जंगल से कोल्हान जंगल पार कराने, पोस्टर-बैनर चिपकाने, आईईडी बम लगाने, लेवी वसूलने, सामग्री की आपूर्ति करने और आश्रय देने जैसे कार्यों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास और भाजपा नेता अपनी गलती स्वीकार कर, जुर्माने की राशि का करें भुगतान: कांग्रेस

कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

नक्सली दिकू बानरा पर सोनुवा थाना के सैलसोया पहाड़ी की तलहटी पर पुलिस के साथ मुठभेड़, सोनुवा थाना क्षेत्र में ही गोविंदपुर (लेटापहाड़) चौक पर भाकपा माओवादियों के प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टरबाजी करने और अवैध हथियार रखने में शामिल, सोनुवा थाना बिरसा खंडाइत के किराये के मकान को बम ब्लास्ट करने, केडावीर टोला सिक्काकोचा के पास स्थित लुकुदबुरू पहाड़ पर पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहने समेत कई नक्सली वारदात शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.