ETV Bharat / city

सांसद गीता कोड़ा ने एमपी वेतन कटौती का किया स्वागत, एमपी फंड निरस्त करने के निर्णय को ठहराया गलत

सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए सरकार के दो महत्वपूर्ण निर्णय में से सांसदों की 30% वेतन कटौती का समर्थन किया है, जबकि सांसद फंड को दो सालों के लिए निरस्त करने के फैसले को गलत बताया है.

MP Geeta Koda welcomed decision of Government of India
सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:04 PM IST

चाईबासा: सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने सांसद फंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्णय का समर्थन योग्य है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करना गलत बताया है.

सांसद गीता कोड़ा का बयान

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसका समर्थन किया है और यह सही भी है. मैं भी सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत कटौती करने के निर्णय से सहमत हूं, लेकिन सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करने के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि 2 साल तक सांसदों के सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निरस्त किए जाने के फैसला गलत है. क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सांसद को वोट देकर जिताया है उनके विश्वास पर यह गहरा चोट है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम सजग, मेयर आशा लकड़ा से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड इसलिए बनाया गया था कि राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कई कार्य पूरे नहीं हो पाते हैं. उनके लिए सांसद अपने फंड से उस कार्य को जनहित में पूरा करवाएं. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला लाल पानी क्षेत्र है. ऐसे में लोगों को साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता है. पीएचडी विभाग को बोलने फंड नहीं होने के कारण वे लोग अपने हाथ खड़े कर देते हैं तो वैसी स्थिति में लोगों तक साफ व स्वच्छ पानी की व्यवस्था सांसद अपने फंड से करवा सकते हैं. ऐसे और भी कई कार्य अब दो सालों के लिए बंद हो जाएंगे जो गलत है.

चाईबासा: सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने सांसद फंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्णय का समर्थन योग्य है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करना गलत बताया है.

सांसद गीता कोड़ा का बयान

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसका समर्थन किया है और यह सही भी है. मैं भी सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत कटौती करने के निर्णय से सहमत हूं, लेकिन सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करने के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि 2 साल तक सांसदों के सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निरस्त किए जाने के फैसला गलत है. क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सांसद को वोट देकर जिताया है उनके विश्वास पर यह गहरा चोट है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम सजग, मेयर आशा लकड़ा से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड इसलिए बनाया गया था कि राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कई कार्य पूरे नहीं हो पाते हैं. उनके लिए सांसद अपने फंड से उस कार्य को जनहित में पूरा करवाएं. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला लाल पानी क्षेत्र है. ऐसे में लोगों को साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता है. पीएचडी विभाग को बोलने फंड नहीं होने के कारण वे लोग अपने हाथ खड़े कर देते हैं तो वैसी स्थिति में लोगों तक साफ व स्वच्छ पानी की व्यवस्था सांसद अपने फंड से करवा सकते हैं. ऐसे और भी कई कार्य अब दो सालों के लिए बंद हो जाएंगे जो गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.