चाईबासा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिंहभूम लोकसभा सांसद और जिले के विधायकों ने अपने निधि से पैसे दिए हैं. सांसद और विधायक के द्वारा अपने निधि से दिए गए रुपए को पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए खर्च किया जाएगा.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने पश्चिम सिंहभूम ने जिला उपायुक्त को पत्राचार कर नई दिशा निर्देशों के साथ 50 लाख रुपए खर्च करने को कहा है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा है कि 50 लाख रुपये, वहीं पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला जिले के विधायकों ने 10 लाख रुपए कोरोना वायरस के रोकथाम में खर्च के लिए दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: राज्य सरकार की मदद के लिए तीन युवा IAS आए आगे
चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने कोरोना वायरस के इलाज और रोकथाम के लिए खर्च करने के लिए विधायक निधि से 10-10 लाख रुपए दिए हैं. सांसद और विधायकों के द्वारा दिये गए उनके निधि के पैसे से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रयुक्त होने वाले मास्क, पीपीई कीट, सेनिटाइजर, दवाईयां और अन्य उपकरणों की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है.