चाईबासाः मझगांव विधानसभा विधायक निरल पूर्ति ने स्कूली बच्चों के बीच किया किताब का वितरण किया. बुधवार को मध्य विद्यालय मझगांव में विधायक निरल पूर्ति ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड के 1 से 8 वर्ग तक के स्कूली बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक का वितरण किया. जिसमें उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के साथ हमारा देश भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जिसमें झारखंड भी अछूता नहीं रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण आज विद्यालय बंद है, लेकिन हमारे झारखंड के युवा मुख्यमंत्री पूरी लगन के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में तत्पर हैं. इसी का परिणाम है कि झारखंड में मृत्यु दर पूरे देश में सबसे निम्न स्तर पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्य बहुत ही सराहनीय है.
विधायक ने सभी शिक्षकों से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से हमारे राज्य में भी लॉकडाउन है. जिसके कारण हमारे बच्चों का शिक्षा स्तर भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इसी का नतीजा है कि जून महीने से सेशन की शुरुआत हो रही है. जिसके लिए सरकार स्कूली बच्चों को पाठ-पुस्तक उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों को दिए जाने वाले चावल और एमडीएम के पैसे ईमानदारी के साथ बच्चों तक पहुंचा दें ताकि बच्चे भोजन के साथ-साथ अपना जरूरी सामान खरीद सके और वह इस मुश्किल दौर से बाहर निकल सकें.
ये भी पढ़ें- 1,244 मजदूर मोरबी से पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए घर
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद ने कहा कि मानव जीवन के लिए जिस तरह भोजन आवश्यक है. उसी तरह समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षा भी उतनी ही आवश्यक है. मौके पर दिलवर हुसैन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अहमद, धनुरजय तिरिया, गोकुल पोलाई, जन्नत हुसैन, श्याम पिंगुवा, महिप किशोर पिंगुवा, बुलंद पूर्ति, मोहम्मद अबूतलहा, मुजाहिद हुसैन, जाकिर हुसैन, सपन साहु, प्रताप पिंगुवा आदि शिक्षक और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.