चाईबासा: गुजरात के ग्रीन जोन मोरबी जिले से टाटानगर आनेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से झारखंड के कुल 1412 प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. जिसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के 1244 मजदूर हैं. सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. पश्चिम सिंहभूम जिला लौटने वाले सभी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी मुकम्मल तैयारी कर ली है.
दरअसल, गुजरात के मोरबी से लौटनेवाले सभी प्रवासी मजदूरों का निबंधन कर सूखा राशन सहित होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश के साथ उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा जाएगा. पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी जनप्रतिनिधियों मानकी मुंडा से अपील की है कि ग्रीन जोन मोरबी से लौटने वाले सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने में सभी सहयोग करें. इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त राजकमल ने कहा कि बुधवार को मोरबी से झारखंड राज्य के 1412 प्रवासी मजदूर रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन आ रहे हैं, जिसमें से 1244 मजदूर पश्चिम सिंहभूम जिले के और बाकी राज्य के अन्य जिलों से हैं. उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को वापस अपने गृह जिला लाते हुए उन्हें उनके गांव-घर तक पहुंचाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रेन पहुंचने का संभावित समय 6:00 बजे है.
ये भी पढ़ें- लोकल ठेकेदारों को ही मिलेगा 25 करोड़ रुपये तक का कंस्ट्रक्शन का टेंडर, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पूर्व में भी दो ट्रेन से मोरबी जिले से लगभग 2500 श्रमिक मजदूर वापस इस जिले में आए हैं और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बुधवार को भी वापस लौटनेवाले सभी मजदूरों का मोरबी जिले से प्रस्थान करने से पूर्व आवश्यक थर्मल स्क्रीनिंग किया गया है और टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद भी आवश्यक मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद सूखा खाद्य सामग्री और चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ सभी को घर भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है.