चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली गोदाम परिसर में शनिवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की आवश्यक बैठक हुई. बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें- 50 हजार मजदूर अब तक लौट चुके हैं गढ़वा, जांच के लिए रोजाना भेजे जा रहे हैं 70-80 सैंपल
बैठक में प्रखंड के सभी डीलरों को निर्देश देते हुए खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि विश्व में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन को देखते हुए सभी राशन कार्डधारियों को प्रधानमंत्री राहत कोष योजना के तहत जून माह में प्रति व्यक्ति 5-5 किलो अनाज मुफ्त वितरण किया जाएगा.
अनाज का आवंटन सभी डीलरों को मुहैया करवा दिया जा रहा है और पूर्व की तरह मिलने वाले अनाज भी प्रत्येक माह मिलता रहेगा. सभी डीलरों को निर्देश दिया जाता है कि किसी भी हाल में कार्डधारियों को कम अनाज ना दें. अगर शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी को कांग्रेस का करारा जवाब, कहा- भारत के DNA में कांग्रेस और कांग्रेस के DNA में हैं भरतीय
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि अभी भी कोई व्यक्ति अनाज से वंचित है तो यथाशीघ्र उनका नाम सूची बनाकर भिजवाए. उन्हें तुरंत अनाज मुहैया करवा दी जाएगी, मौके पर बीईईओ शेख शकील अहमद, अंचल निरक्षक दिलीप सरकार, शंभू सांवैया, अजय बारीक, शशि पिंगुवा, लक्ष्मी पिंगुवा, तलत आरा, सिदेश्वर तामसोय, मो. सेराजुदिन, प्रशांत पिंगुवा, मांगी कुलडी, आदि जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे.