चाईबासा: कोल्हान से नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान और तेज किया जाएगा, जिसे लेकर झारखंड डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर विस्तृत जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के अलावा सीआरपीएफ के कमांडेंट और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
और पढ़ें- जेडीयू की वर्चुअल रैली में नीतीश बोले- बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं
अभियान होगा तेज
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नक्सल प्रभावित कोल्हान में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा. डीआइजी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक झारखंड एमवी राव की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा किया गया, जिसमें निर्देश दिया गया है कि नक्सलियों के विरुद्ध पहले से जो अभियान चल रहा है, उसमें और तेजी लायी जाएगी. नक्सलियों को सारंडा, पोड़ाहाट, सरायकेला, घाटशिला समेत अन्य क्षेत्रों में अभियान चला कर नक्सलियों को पूरे जड़ से खत्म किया जाएगा.
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस के लगातार अभियान चलाने से नक्सली काफी कमजोर पड़ गए हैं. इसी को देखते हुए अभियान को और तेज कर पूरे कोल्हान समेत राज्य से नक्सलियों की धर-पकड़ किया जाएगा. इसको लेकर काफी गहन विचार-विमर्श किया गया है. उच्च पुलिस पदाधिकारियों की ओर से दी गई दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा. कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.