चाईबासा: सोनुआ थाना क्षेत्र के पताहातू गांव में मंगलवार की रात नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि बीती रात पीएलएफआई नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. जिसकी सूचना मिलने के बाद सोनवा थाना के पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अब जांच कर रही है कि किन कारणों से इनकी हत्या की गई है. आपको बता दें कि दोनों की संलिप्तता पहले भी पीएलएफआई संगठन के साथ रही है. काफी दिनों से यह लोग संगठन से दूर रह रहे थे. जिस वजह से इनकी हत्या नक्सलियों ने की है.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिया गया लग रहा है. बीती रात नक्सलियों सोनुआ के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत ने दोनों नक्सली संगठनों के वर्चस्व की लड़ाई के सवाल पर इनकार करते हुए कहा कि यह अनुसंधान का विषय है. पुलिस इसे अनुसंधान कर सब कुछ साफ कर देगी.