ETV Bharat / city

चाईबासा में मंत्री, विधायक और डीसी के साथ मानकी-मुंडा की बैठक, वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों पर चर्चा

पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मंत्री, चक्रधरपुर विधायक और डीसी के उपस्थिति में मानकी-मुंडा के साथ बैठक हुई. जिसमें टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियों के साथ ग्रामीणों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली.

Manki-Munda meeting with Minister MLA and DC in Chaibasa
बैठक
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:20 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य महिला-बाल-विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव एवं अन्य पदाधिकारियों के उपस्थिति में चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के मानकी-मुंडा गण के साथ बैठक की गई.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 को लेकर मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, 2 बजे तक ही लगेगा सब्जी बाजार

बैठक में मानकी-मुंडा से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियां सहित ग्रामीणों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई. इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाते हुए जन-जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई. आगामी 19 मई से 27 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित टीम के क्रियाकलापों एवं उनकी ओर से ग्रामीणों को दी जाने वाली दवाइयां एवं उचित जानकारी के बारे में समूह को अवगत करवाया गया.

बैठक में यह जानकारी दी गई कि ग्राम स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह सदस्य को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया है. जो घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. साथ ही जांच के सहायतार्थ प्रत्येक टीम में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है.

जांच के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ के लिए कोविड-19 किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इस किट में समसामयिक बीमारी से संबंधित दवाई के अलावा मल्टीविटामिन की दवाइयां, विटामिन-सी की दवाइयां एवं जिंक की दवाइयों को भी शामिल किया गया है.

बैठक में उपस्थित मानकी-मुंडा को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाते हुए सहयोग की प्रत्याशा में अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की गई. इस संबंध में सभी को सूचित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि शादी-विवाह के आयोजन एवं अंतिम संस्कार के विधान के क्रम में निर्धारित संख्या में ही व्यक्तियों की उपस्थिति हो. सभी आयोजन के अलावा हाट बाजार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग भी ग्रामीणों की ओर से सुनिश्चित किया जाए.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य महिला-बाल-विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव एवं अन्य पदाधिकारियों के उपस्थिति में चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के मानकी-मुंडा गण के साथ बैठक की गई.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 को लेकर मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, 2 बजे तक ही लगेगा सब्जी बाजार

बैठक में मानकी-मुंडा से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियां सहित ग्रामीणों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई. इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाते हुए जन-जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई. आगामी 19 मई से 27 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित टीम के क्रियाकलापों एवं उनकी ओर से ग्रामीणों को दी जाने वाली दवाइयां एवं उचित जानकारी के बारे में समूह को अवगत करवाया गया.

बैठक में यह जानकारी दी गई कि ग्राम स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह सदस्य को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया है. जो घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. साथ ही जांच के सहायतार्थ प्रत्येक टीम में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है.

जांच के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ के लिए कोविड-19 किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इस किट में समसामयिक बीमारी से संबंधित दवाई के अलावा मल्टीविटामिन की दवाइयां, विटामिन-सी की दवाइयां एवं जिंक की दवाइयों को भी शामिल किया गया है.

बैठक में उपस्थित मानकी-मुंडा को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाते हुए सहयोग की प्रत्याशा में अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की गई. इस संबंध में सभी को सूचित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि शादी-विवाह के आयोजन एवं अंतिम संस्कार के विधान के क्रम में निर्धारित संख्या में ही व्यक्तियों की उपस्थिति हो. सभी आयोजन के अलावा हाट बाजार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग भी ग्रामीणों की ओर से सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.