ETV Bharat / city

मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या करने वाली महिला को आजीवन कारावास, चाईबासा कोर्ट ने सुनाया फैसला - Chaibasa news

चाईबासा में हत्या के आरोपी महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. यह सजा चाईबासा सिविल कोर्ट ने सुनाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी वासिदा खातून ने पांच वर्षीय बच्चा को गला दबाकर हत्या कर दी थी.

Chaibasa Civil Court
चाईबासा में हत्या के आरोपी महिला को आजीवन कारावास
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:57 PM IST

चाईबासाः मझगांव की रहने वाली वासिदा खातून को 5 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के मामले में चाईबासा सिविल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई और आरोपी को दोषी करार दिया गया. अदालत ने दोषी वासिदा खातून को आजीवन कारावास के साथ साथ 10 हजार रुपये के जुर्मना की सजा सुनायी है. बता दें कि इस मामले में 15 गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने वासिदा खातून को दोषी करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः चाईबासा में जिप सदस्य के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को उतारा मौत के घाट



मुजफ्फर हयात के बयान पर 30 सितंबर 2021 को मझगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें मुजफ्फर हयात ने कहा था कि 29 सितंबर 2021 की शाम घर पहुंचा तो पत्नी मजहबी ने बताया कि 5 वर्षीय बेटा रेहान अभी तक घर नहीं आया है. बेटे को खोजने निकला और रात भर गांव में खोजने के बाद कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घर वापस लौट गया. दूसरे दिन बेटे को खोजने निकला तो पता चला कि गांव के तालाब में एक बक्सा में बच्चे का शव है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तालाब से बक्से को निकाला, तो बक्से में रेहान का शव मिला.

बताया जाता है कि आरोपी महिला वासिदा खातून हमेशा बच्चे के पिता मुजफ्फर हयात के पास कपड़ा सिलवाने के बहाने आती थी. महिला की यह हरकत बच्चे की मां मजहबी को पसंद नहीं आ रही थी. इसी को लेकर बच्चे के मां मजहबी और वासिदा खातून के बीच हमेशा विवाद होता रहा था. इसी प्रतिशोध में वासिदा ने मजहबी के 5 वर्षीय बेटा रेहान की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए बच्चे के शव को बक्से में बंद कर तालाब में डाल दिया था.

चाईबासाः मझगांव की रहने वाली वासिदा खातून को 5 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के मामले में चाईबासा सिविल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई और आरोपी को दोषी करार दिया गया. अदालत ने दोषी वासिदा खातून को आजीवन कारावास के साथ साथ 10 हजार रुपये के जुर्मना की सजा सुनायी है. बता दें कि इस मामले में 15 गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने वासिदा खातून को दोषी करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः चाईबासा में जिप सदस्य के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को उतारा मौत के घाट



मुजफ्फर हयात के बयान पर 30 सितंबर 2021 को मझगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें मुजफ्फर हयात ने कहा था कि 29 सितंबर 2021 की शाम घर पहुंचा तो पत्नी मजहबी ने बताया कि 5 वर्षीय बेटा रेहान अभी तक घर नहीं आया है. बेटे को खोजने निकला और रात भर गांव में खोजने के बाद कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घर वापस लौट गया. दूसरे दिन बेटे को खोजने निकला तो पता चला कि गांव के तालाब में एक बक्सा में बच्चे का शव है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तालाब से बक्से को निकाला, तो बक्से में रेहान का शव मिला.

बताया जाता है कि आरोपी महिला वासिदा खातून हमेशा बच्चे के पिता मुजफ्फर हयात के पास कपड़ा सिलवाने के बहाने आती थी. महिला की यह हरकत बच्चे की मां मजहबी को पसंद नहीं आ रही थी. इसी को लेकर बच्चे के मां मजहबी और वासिदा खातून के बीच हमेशा विवाद होता रहा था. इसी प्रतिशोध में वासिदा ने मजहबी के 5 वर्षीय बेटा रेहान की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए बच्चे के शव को बक्से में बंद कर तालाब में डाल दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.