ETV Bharat / city

कांग्रेस और जेएमएम की दोस्ती कुर्सी की अवसरवादी गठबंधन: जेपी नड्डा

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 4:59 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारक के रूप भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा में जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.

JP Nadda, Election meeting in Chaibasa, Jharkhand assembly elections 2019, Raghubar government, जेपी नड्डा, चाईबासा में चुनावी सभा, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, रघुवर सरकार
जेपी नड्डा

चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारक के रूप भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा खूंटखाटी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद के पक्ष में वोट देने की अपील की. जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

'आदिवासियों को खूब लूटा'
इस दौरान नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों पार्टियों ने भोले भाले आदिवासियों को खूब लूटा है. जेएमएम और कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की दोस्ती है, इन्हें विकास से कोई लेनदेना नहीं है. ये दोनों पार्टी स्वार्थ की राजनीति करते हैं. जब अलग झारखंड की मांग चल रही थी तो उस समय कांग्रेस के लोग यहां की जनता पर गोली चलवा रहे थी. उस समय कांग्रेस के लोग सीधे साधे आदिवासियों का शोषण कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, चुनाव बहिष्कार करने की दी धमकी

'कांग्रेस-जेएमएम ने पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के नाम पर लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. उसके बावजूद जब आदिवासियों के हित की बात आई तो घड़ियाली आंसू बहाने लगते हैं. इन्होंने पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया. मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है.

'डबल इंजन सरकार ने झारखंड को संवारा'
उन्‍होंने कहा कि झारखंड राज्‍य का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने साकार किया और उसे भाजपा की डबल इंजन की सरकार संवार रही है. झारखंड में आपने भाजपा का साथ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोकसभा में 14 में से 12 सीटें भारतीय जनता पार्टी को और एक हमारे सहयोगी दल को दी. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 2014 की तुलना में 6 लाख वोट ज्यादा आपने भाजपा को दिए. आपने समर्थन दिया तो पीएम मोदी ने इस छोटे से कार्यकाल में भारत की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

'5 साल में झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदली'
मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ा, वहीं रघुवर दास के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ा. उन्‍होंने कहा कि 5 साल में आपने देखा है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, स्थाई सरकार, कोई खरीद फरोख्त नहीं, ऐसी भाजपा की सरकार चली है. झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदली है. देश में एक माहौल था कि झारखंड की सरकार तो ऐसी है, कभी चलती है, बदलती है, राष्ट्रपति शासन लगता है. कभी विधायक इधर होते हैं, उधर होते हैं. लेकिन आपने भाजपा की स्थाई सरकार दी.

ये भी पढ़ें- बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद कर रही नुक्कड़ सभाएं, घर-घर जाकर मांग रही वोट

'भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को किया समाप्त'
नड्डा ने कहा कि आप सब की उंगली की ताकत का नतीजा है कि हमारे सांसदों ने लोकसभा में बटन को दबाकर अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया. दुनिया के कई इस्लामिक देशों में तीन तलाक गैरकानूनी है, लेकिन हमारे देश की मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक की तलवार अभी तक लटक रही थी. अब भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर दिया है.

'पिछली सरकारों में नक्सलियों को मिल रहा था संरक्षण'
नड्डा ने कहा कि लंबे समय तक झारखंड में नक्सलवाद फैला हुआ था और पिछली सरकारों में नक्सलियों को संरक्षण मिल रहा था. आज नक्सलवाद जड़ से समाप्त हो रहा है. नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो 13 वें वित्त आयोग में 55, 253 करोड़ रुपए राज्य को मिले थे. जब 14 वां वित्त आयोग आया तो दिल्ली में मोदी और यहां पर रघुवर की सरकार थी तो आपको 6 गुना अधिक 3 करोड़, 8 लाख, 487 रुपए मिले.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही का भांजा समेत 4 की मौत


गृह मंत्रालय को ताकत
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अवैध गतिविधियां निषेध अधिनियम UAPA पारित किया. इससे भारत के गृह मंत्रालय को यह ताकत मिल गई कि जो देश विरोधी आतंकी गतिविधि करेगा. उसे देश के अंदर और बाहर भी आतंकवादी घोषित करके उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी. इसी लोकसभा में NIA विधेयक में परिवर्तन हुआ है. यह परिवर्तन वह है कि यहां कोई भी आतंकवादी गतिविधियां करके दुनिया के किसी भी देश में चला जाएगा, तब भी NIA उन्हें पकड़कर लाएगी. उन्होंने कहा कि ये मोदी जी ने किया है, कहीं भी आतंकवादी जाएंगे तो पकड़कर लाएंगे और हिसाब करेंगे.

चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारक के रूप भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा खूंटखाटी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद के पक्ष में वोट देने की अपील की. जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

'आदिवासियों को खूब लूटा'
इस दौरान नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों पार्टियों ने भोले भाले आदिवासियों को खूब लूटा है. जेएमएम और कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की दोस्ती है, इन्हें विकास से कोई लेनदेना नहीं है. ये दोनों पार्टी स्वार्थ की राजनीति करते हैं. जब अलग झारखंड की मांग चल रही थी तो उस समय कांग्रेस के लोग यहां की जनता पर गोली चलवा रहे थी. उस समय कांग्रेस के लोग सीधे साधे आदिवासियों का शोषण कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, चुनाव बहिष्कार करने की दी धमकी

'कांग्रेस-जेएमएम ने पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के नाम पर लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. उसके बावजूद जब आदिवासियों के हित की बात आई तो घड़ियाली आंसू बहाने लगते हैं. इन्होंने पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया. मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है.

'डबल इंजन सरकार ने झारखंड को संवारा'
उन्‍होंने कहा कि झारखंड राज्‍य का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने साकार किया और उसे भाजपा की डबल इंजन की सरकार संवार रही है. झारखंड में आपने भाजपा का साथ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोकसभा में 14 में से 12 सीटें भारतीय जनता पार्टी को और एक हमारे सहयोगी दल को दी. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 2014 की तुलना में 6 लाख वोट ज्यादा आपने भाजपा को दिए. आपने समर्थन दिया तो पीएम मोदी ने इस छोटे से कार्यकाल में भारत की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

'5 साल में झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदली'
मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ा, वहीं रघुवर दास के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ा. उन्‍होंने कहा कि 5 साल में आपने देखा है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, स्थाई सरकार, कोई खरीद फरोख्त नहीं, ऐसी भाजपा की सरकार चली है. झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदली है. देश में एक माहौल था कि झारखंड की सरकार तो ऐसी है, कभी चलती है, बदलती है, राष्ट्रपति शासन लगता है. कभी विधायक इधर होते हैं, उधर होते हैं. लेकिन आपने भाजपा की स्थाई सरकार दी.

ये भी पढ़ें- बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद कर रही नुक्कड़ सभाएं, घर-घर जाकर मांग रही वोट

'भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को किया समाप्त'
नड्डा ने कहा कि आप सब की उंगली की ताकत का नतीजा है कि हमारे सांसदों ने लोकसभा में बटन को दबाकर अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया. दुनिया के कई इस्लामिक देशों में तीन तलाक गैरकानूनी है, लेकिन हमारे देश की मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक की तलवार अभी तक लटक रही थी. अब भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर दिया है.

'पिछली सरकारों में नक्सलियों को मिल रहा था संरक्षण'
नड्डा ने कहा कि लंबे समय तक झारखंड में नक्सलवाद फैला हुआ था और पिछली सरकारों में नक्सलियों को संरक्षण मिल रहा था. आज नक्सलवाद जड़ से समाप्त हो रहा है. नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो 13 वें वित्त आयोग में 55, 253 करोड़ रुपए राज्य को मिले थे. जब 14 वां वित्त आयोग आया तो दिल्ली में मोदी और यहां पर रघुवर की सरकार थी तो आपको 6 गुना अधिक 3 करोड़, 8 लाख, 487 रुपए मिले.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही का भांजा समेत 4 की मौत


गृह मंत्रालय को ताकत
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अवैध गतिविधियां निषेध अधिनियम UAPA पारित किया. इससे भारत के गृह मंत्रालय को यह ताकत मिल गई कि जो देश विरोधी आतंकी गतिविधि करेगा. उसे देश के अंदर और बाहर भी आतंकवादी घोषित करके उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी. इसी लोकसभा में NIA विधेयक में परिवर्तन हुआ है. यह परिवर्तन वह है कि यहां कोई भी आतंकवादी गतिविधियां करके दुनिया के किसी भी देश में चला जाएगा, तब भी NIA उन्हें पकड़कर लाएगी. उन्होंने कहा कि ये मोदी जी ने किया है, कहीं भी आतंकवादी जाएंगे तो पकड़कर लाएंगे और हिसाब करेंगे.

Intro:चाईबासा। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्टार प्रचारक के रूप भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा खूंटखाटी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद के पक्ष में वोट देने की अपील की।जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला।

Body:इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों पार्टियों ने भोले भाले आदिवासियों को खूब लूटा है। जेएमएम और कांग्रेस में सिर्फ़ कुर्सी की दोस्ती है, इन्हें विकास से कोई लेनदेना नहीं है। ये दोनो पार्टी स्वार्थ की राजनीति करते हैं। जब अलग झारखंड की मांग चल रही थी तो उस समय कांग्रेस के लोग यहां की जनता पर गोली चलवा रहे थी। उस समय कांग्रेस के लोग सीधे साधे आदिवासियों का शोषण कर रहे थे।

कांग्रेस जेएमएम ने पिछडो को उनका हक नहीं दिया-
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के नाम पर लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं। उसके बावजूद जब आदिवासियों के हित की बात आई तो घड़ियाली आंसू बहाने लगते। इन्होंने पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया। मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है।

डबल इंजन सरकार ने झारखंड को संवारा-
उन्‍होंने कहा कि झारखंड राज्‍य का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने साकार किया और उसे भाजपा की डबल इंजन की सरकार संवार रही है। झारखंड में आपने भाजपा का साथ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोकसभा में 14 में से 12 सीटें भारतीय जनता पार्टी को और एक हमारे सहयोगी दल को दी। इस लोकसभा चुनाव में 2014 की तुलना में 6 लाख वोट ज्यादा आपने भाजपा को दिए। आपने समर्थन दिया तो पीएम मोदी ने इस छोटे से कार्यकाल में भारत की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

5 साल में झारखण्ड की तकदीर और तस्वीर बदली-
मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ा, वहीं रघुवर दास के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ा। उन्‍होंने कहा कि 5 साल में आपने देखा है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, स्थाई सरकार, कोई खरीद फरोख्त नहीं, ऐसी भाजपा की सरकार चली है। झारखण्ड की तकदीर और तस्वीर बदली है। देश में एक माहौल था कि झारखंड की सरकार तो ऐसी है, कभी चलती है, बदलती है, राष्ट्रपति शासन लगता है। कभी विधायक इधर होते हैं, उधर होते हैं। लेकिन आपने भाजपा की स्थाई सरकार दी।

भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को किया समाप्त-
नड्डा ने कहा कि आप सब की अंगुली की ताकत का नतीजा है कि हमारे सांसदों ने लोकसभा में बटन को दबाकर अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया। दुनिया के कई इस्लामिक देशों में तीन तलाक गैरकानूनी है, लेकिन हमारे देश की मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक की तलवार अभी तक लटक रही थी। अब भाजपा सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर दिया है।

पिछली सरकारों में नक्सलियों को मिल रहा था संरक्षण-
नड्डा ने कहा कि लंबे समय तक झारखंड में नक्सलवाद फैला हुआ था और पिछली सरकारों में नक्सलियों को संरक्षण मिल रहा था आज नक्सलवाद जड़ से समाप्त हो रहा है। नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार दृढ़संकल्पित है। जब कांग्रेस का शासन था तो 13 वें वित्त आयोग में 55,253 करोड़ रुपये राज्य को मिले थे। जब 14 वां वित्त आयोग आया तो दिल्ली में मोदी और यहां पर रघुवर की सरकार थी तो आपको 6 गुना अधिक 3 करोड़ 8 लाख 487 करोड़ रुपये मिले।

मोदी जी ने किया, कहीं भी आतंकवादी जाएंगे, पकड़कर लाएगी NIA-
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अवैध गतिविधियां निषेध अधिनियम UAPA पारित किया। इससे भारत के गृह मंत्रालय को यह ताकत मिल गई कि जो देश विरोधी आतंकी गतिविधि करेगा। उसे देश के अंदर और बाहर भी आतंकवादी घोषित करके उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी। इसी लोकसभा में NIA विधेयक में परिवर्तन हुआ है। यह परिवर्तन वह है कि यहां कोई भी आतंकवादी गतिविधियां करके दुनिया के किसी भी देश में चला जाएगा, तब भी NIA उन्हें पकड़कर लाएगी। ये मोदी जी ने किया है, कहीं भी आतंकवादी जाएंगे, पकड़कर लाएंगे, हिसाब करेंगे।Conclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.