चाईबासा: कराईकेला थाना क्षेत्र के बेनटांगर नर्सरी के पास पति पत्नी के बीच नोक-झोंक हुई. जिसके बाद पति ने 25 वर्षीय पत्नी दशमी हेंब्रम की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा बरामद
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार ओटार पंचायत के डेंगसरगी गांव निवासी उदय हेंब्रम अपनी पत्नी दशमी हेंब्रम के साथ अपने ससुराल घाघरा से कराईकेला बाजार आया हुआ था. बाजार में खरीदारी करने के बाद शाम को दोनों ससुराल घाघरा लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर पति उदय हेंब्रम ने अपनी पत्नी दशमी की गर्दन में गमछा लपेट दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसे गंभीर चोट आई. बाद में उदय हेंब्रम ने अपनी पत्नी की गमछा से गला दबा दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी गिरफ्तार
पत्नी दशमी की मौत के बाद पति शव को छोड़कर अपने घर डेंगसरगी चला गया. गांव जाने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों और ग्रामीण मुंडा को दिया. जिसके बाद ग्रामीण ने घटना की जानकारी कराईकेला पुलिस को दिया. सुबह कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन दलबल के साथ पहुंचे और शव को बरामद किया. पंचनामा करने के बाद शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गए. जबकि कराईकेला पुलिस ने आरोपी पति उदय हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक दशमी का एक सात साल का बेटा भी है.