चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना अंतर्गत बड़ापासिया गांव में एक मुर्गा को लेकर हुए विवाद में कैलाश गोप व पत्नी गुरुवारी गोप की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हत्या आरोपी बामिया बोबोंगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि शनिवार की देर रात बमिया ने एक मुर्गा को लेकर हुए विवाद में अपने ही पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी लाठी से पीटपीट कर हत्या कर दी थी. रविवार को पुलिस ने गांव जाकर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाई करते हुए हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
गिरफ्तार युवक बमिया ने पुलिस को बताया कि हमेशा कैलाश गोप व उनकी पत्नी कभी मुर्गा चोरी तो कभी जमीन पर बने मेड़ को लेकर झगड़ा-झंझट किया करते थे. शनिवार की रात कैलाश गोप व उसकी पत्नी गुरुवारी गोप बामिया बोबोंगा के घर गए और कोरी हुए मुर्गा की मांग करने लगे. इस दौरान कैलाश गोप व बामिया के बीच बकझक होने लगा. इसी बीच बामिया घर में रखे लाठी से कैलाश गोप के सिर पर वार कर दिया, बीच बचाव करने आयी उसकी पत्नी पर भी उसने जमकर लाठी के प्रहार किया. जिससे दोनों की बामिया बोबोंगा के घर पर ही मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- नवजात को बेचे जाने की खबर पर पुलिस का रेड, कुंवारी मां ने बदनामी के डर से दंपत्ति को सौंप दिया था नवजात
इस घटना की जानकारी गांव के मुंडा ने पुलिस को दी. जिसके बाद अतिनक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस रविवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बामिया बोबोंगा को गिरफ्तार करके हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.