चाईबासा: नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से सोमवार को विदाई दी गई. चाईबासा पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जिले के जवान सह एएसपी के चक्रधपुर के अगंरक्षक लखिंदर मुंडा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जिसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सम्मान के साथ भेजा गया.
जैसे ही शहीद लखिन्द्र मुंडा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव झरझरा पहुंचा, वैसे ही अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान शाहिद की धर्म पत्नी और बहन की कर्म चीत्कार ने सभी की आंखे नम कर दी.
अंगरक्षक लखिन्दर मुंडा को उसके पैतृक गांव कराईकेला थाना क्षेत्र के झरझरा में आदिवासी रितिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं एसपीओ सुदंर महतो को भी चक्रधपुर थाना क्षेत्र के ओटार गांव में हिन्दू रितिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई.
शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचे ही चारों ओर चीख पुकार से सारा गांव गमगीन हो गया था. पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए पुरा गांव शहीद के घर पर एकत्र हो गया. सभी गांव वालों की आंखों में आंसुओं का सैलाब था. इस दौरान चक्रधपुर विधायक सुखराम उरांव भी शहीद के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. शहीद जवानों के दर्शन के लिए पवन चौक चक्रधपुर में कुछ देर रखा गया था. जहां कई समाजिक और राजनीतिक दलों के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित की.