चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में 10 जनवरी को आरआईटी थाना क्षेत्र निवासी फुटबॉल खिलाड़ी मंगल सोरेन की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मंगल सोरेन की हत्या शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध के कारण हुई थी.
शादीशुदा महिला के पति को उनके अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या में शामिल आरआईटी थाना क्षेत्र के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य फरार हैं.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में 'रन फॉर सेफ्टी' को लेकर दौड़ का आयोजन, जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि फुटबॉल खिलाड़ी मंगल सोरेन का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. उससे मिलने उसके घर पर आया था. मंगल सोरेन को वहां देख घर के लोगों ने मांगीलाल को इसकी सूचना दी और वह आदित्यपुर से कोकचो पहुंच गया, जहां पर उसने अपनी पत्नी को मंगल सोरेन के साथ देखा. मौके पर ही मांगीलाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मंगल सोरेन की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
- मांगीलाल जोको, पिता गोंडो जोको
- बोनो सिंह जोको, पिता तुराम जोको
- गुनल जोको उर्फ बुधराम जोको, पिता तुराम जोको
- घनश्याम जोको उर्फ रेपो जोको, पिता गोंडो जोको
- मानको जोगो, पिता तुराम जोको
फरार अभियुक्तों का नाम
- तुराम जोको पिता गोंडो जोको
- अमर सिंह जोको उर्फ बच्चू जोको पिता गोंडो जोको
- डोबरो जोको उर्फ जकरा जोको
- टिंकु हेम्ब्रम उर्फ कोलाय हेम्ब्रम उर्फ पुत्रा हेम्ब्रम
बरामद समानों की विवरणी
- काले रंग का चमड़ा का पर्स, जिसमें मंगल सोरेन का आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का दो फोटो, पचास रुपए का एक नोट और दस रुपए का एक नोट
- काले रंग की स्कूटी
- एक बांस का फराठी करीब तीन फीट लंबा
- मोबाइल सेट सिम सहित 06 पीस मोबाइल