चाईबासा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के इंटर स्टेट ट्रांसफर के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया. यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने दी है.
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिले से बिहार राज्य के 2 जिला जहानाबाद और नवादा को यहां के ईवीएम वेयर हाउस से ईवीएम मशीन को भेजा जाएगा. इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के वेयर हाउस के संचालन और ईवीएम और वीवीपैट मशीन के स्थानांतरण के संबंध में प्राप्त सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जेल में कोरोना को हराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर
इस कार्य के लिए जिलावार आवंटित ईवीएम का स्कैनिंग कार्य के लिए आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति बुधवार से कार्य की समाप्ति तक के लिए की गई है. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस को खोले जाने के अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद सहित जेएमएम के सुनील सिरका, कांग्रेस के त्रिशाणु राय औरे बीजेपी के राजेश कुमार अग्रवाल और हेमंत केसरी उपस्थित रहे.