चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में चाईबासा जिला के टेबो थाना अंतर्गत आरिपीढ़ी के ग्राम डारियो की पहाड़ी पर पुलिस और प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भागे नक्सली
चाईबासा जिला के टेबो थाना अंतर्गत आरिपीढ़ी के ग्राम डारियो की पहाड़ी पर अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर AG-5 के संयुक्त टीम के साथ प्रतिबंधित पीएलएफआई के नक्सल दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी पुलिस बल सुरक्षित हैं. पुलिस टीम को भारी पड़ता देख पीएलएफआई नक्सली बाइक छोड़कर जंगल का सहारा लेकर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर के साए में घिरा वृद्धा आश्रम, खौफजदा हैं बुजुर्ग
सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल, मुठभेड़ बंद है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ है.