चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में गोइलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी पर पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख भाग नक्सली भाग गए. पुलिस ने सर्च के दौरान प्रतिबंधित नक्सलियों का पिट्ठू बैग और अन्य दैनिक उपयोग के सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें: Encounter in Ranchi: राजधानी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, घायल नक्सली अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधीक्षक चाईबासा को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन PLFI का सक्रिय सदस्य दिनेश गोप अपने दस्ते के साथ गुदड़ी थाना अंतर्गत लेपा गांव, होरो और कुदादा की जंगली क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. सूचना मिलने के बाद 60 बटालियन सीआरपीएफ, थाना प्रभारी सोनुवा, थाना प्रभारी गोइलकेरा, सैट और जिला सशस्त्र बल ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान गुदड़ी, सोनुवा, गोइलकेरा थाना के सीमावर्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी पर PLFI नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस बल को भारी पड़ता देख दिनेश गोप अपने दस्ते के साथ जंगलों का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस और नक्सलियों के बीच यहां भी हुी मुठभेड़
झारखंड में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होते रहती है. कुछ दिनों पहले भी गुमला में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक नक्सली मारा गया था. वहीं 20 नवंबर को रांची के रातू इलाके में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें कुख्यात नक्सली छोटू लोहरा घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.