ETV Bharat / city

बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा मिस्त्री, विभाग की लापरवाही का मामला - Electricity Department Negligence Case

चाईबासा में लाइन बनाने के दौरान दो युवकों को लाइन का जोरदार झटका लगा. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मालूम हो कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी ही घटना पहले भी घटी थी.

Electrician severely scorched due to line hit
घायल युवक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:35 PM IST

चाईबासाः मझगांव चौक के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन बनाने के दौरान मझगांव निवासी मोहम्मद रशीद और मोहम्मद अमीनूल को लाइन का जोरदार झटका लगा. जिसमें मोहम्मद रशीद बुरी तरह जल गया वहीं, मोहम्मद अमीनूल कूद कर अपनी जान बचायी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी की होगी जीत, आजसू और निर्दलीय का मिलेगा समर्थन: सुनील सिंह

पिछले 1 सप्ताह से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को रसीद ने डीवीसी में फोन कर 33 लाइन कटवाया था और लाइन बना रहा था. वहीं, बनाने के दौरान ही डीवीसी के कर्मचारी सामु देवगम ने पुनः लाइन चालू कर दिया. लाइन चालू करते ही ट्रांसफार्मर में चढ़े रसीद को लाइन का जोरदार झटका लगा और पूरी तरह जलते हुए वह नीचे जा गिरा. उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से जल चुके थे जिससे मझगांव चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं, साथ में कार्य कर रहे अमीनुल ने पोल के ऊपर से जंप कर अपनी जान बचाई उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ संजीत संजीत साव ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.

रसीद के परिजनों ने बताया कि रसीद की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण चाईबासा से जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है. वहीं, बिना पूछे लाइन चालू करने वाले कर्मचारी सामू को भीड़ में कई युवाओं ने गुस्से में आकर धक्का-मुक्की कर दिया जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सामू को थाना ले गई.

गौरतलब है कि 7 मार्च के दिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बेलमा गांव में कई दिनों से बिजली नहीं थी. विभाग को सूचना देकर बेनीसागर के युवक अनिल हेम्ब्रम पोल पर चढ़कर जंपर बांध रहे थे उसी दौरान लापरवाही के कारण लाइन चालू कर दिया गया और अनिल चपेट में आकर पोल से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे भी जमशेदपुर एमजीएम में भर्ती कराया गया है.

चाईबासाः मझगांव चौक के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन बनाने के दौरान मझगांव निवासी मोहम्मद रशीद और मोहम्मद अमीनूल को लाइन का जोरदार झटका लगा. जिसमें मोहम्मद रशीद बुरी तरह जल गया वहीं, मोहम्मद अमीनूल कूद कर अपनी जान बचायी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी की होगी जीत, आजसू और निर्दलीय का मिलेगा समर्थन: सुनील सिंह

पिछले 1 सप्ताह से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को रसीद ने डीवीसी में फोन कर 33 लाइन कटवाया था और लाइन बना रहा था. वहीं, बनाने के दौरान ही डीवीसी के कर्मचारी सामु देवगम ने पुनः लाइन चालू कर दिया. लाइन चालू करते ही ट्रांसफार्मर में चढ़े रसीद को लाइन का जोरदार झटका लगा और पूरी तरह जलते हुए वह नीचे जा गिरा. उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से जल चुके थे जिससे मझगांव चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं, साथ में कार्य कर रहे अमीनुल ने पोल के ऊपर से जंप कर अपनी जान बचाई उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ संजीत संजीत साव ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.

रसीद के परिजनों ने बताया कि रसीद की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण चाईबासा से जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है. वहीं, बिना पूछे लाइन चालू करने वाले कर्मचारी सामू को भीड़ में कई युवाओं ने गुस्से में आकर धक्का-मुक्की कर दिया जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सामू को थाना ले गई.

गौरतलब है कि 7 मार्च के दिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बेलमा गांव में कई दिनों से बिजली नहीं थी. विभाग को सूचना देकर बेनीसागर के युवक अनिल हेम्ब्रम पोल पर चढ़कर जंपर बांध रहे थे उसी दौरान लापरवाही के कारण लाइन चालू कर दिया गया और अनिल चपेट में आकर पोल से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे भी जमशेदपुर एमजीएम में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.